पहलगाम आतंकी हमले पर सारा अली खान ने ऐसा क्या किया कि भड़के लोग? बोले-‘ऐसे मौके पर शो ऑफ जरूरी नहीं’

 सारा अली खान ने हाल ही में पहलगाम आतंकी हमले को लेकर एक पोस्ट किया है. हालांकि उन्होंने इस पोस्ट में एक ऐसी गलती कर दी है, जिसकी वजह से अब वह सोशल मीडिया पर जमकर ट्रोल हो रही हैं.

 जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले में 26 लोगों की जान चली गई और कई घायल हो गए. आतंकियों ने जिस तरह निहत्थे सैलानियों को अपना शिकार बनाया है, उसकी आम जनता से से लेकर सेलेब्स तक हर कोई निंदा कर रहा है. शाहरुख खान, सलमान खान, आमिर खान जैसे मुस्लिम सेलेब्स से लेकर आलिया भट्ट, अक्षय कुमार जैसे कई बाॅलीवुड सेलेब्स ने इस घटना पर पोस्ट शेयर करते हुए अपना चिंता जाहिर की है.

सारा अली खान क्यों हुई ट्रोल?

वहीं अब हाल ही में सारा अली खान ने हाल ही में पहलगाम आतंकी हमले को लेकर एक पोस्ट किया है. हालांकि उन्होंने इस पोस्ट में एक ऐसी गलती कर दी है, जिसकी वजह से लोग अब उन्हें जमकर ट्रोल कर रहे हैं. सारा अली खान ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर कश्मीर की एक पुरानी तस्वीर शेयर की और लिखा कि ये हमला उनके लिए सदमा देने वाला है. उन्होंने लिखा- ‘इस बर्बर क्रूरता से दिल टूट गया, स्तब्ध और डरी हुई हूं. धरती पर हमारा स्वर्ग – एक ऐसी जगह जो बेहद शांत और खूबसूरत लगती है. शांति और न्याय के लिए प्रार्थना कर रही हूं.’

भड़के लोगों ने लगाई एक्ट्रेस की क्लास

हालांकि सारा अली खान की इस पोस्ट को देख लोग भड़क गए. लोगों का कहना है कि ऐसे समय में भी अपनी तस्वीर शेयर कर दिखावा करना जरूरी है क्या. एस यूजर ने इसपर कमेंट करते हुए लिखा है-  ‘ये कोई छुट्टी की तस्वीर शेयर करने का मौका है.’ तो वहीं दूसरे यूजर ने लिखा है कि ‘आप थोड़ा ऐसी कंडीशन में भी सीरियस हो सकती तो चुप रहना ही बेहतर है.’ एक शख्स ने लिखा, ‘दो दिन बाद जागी हैं, वो भी ऐसी हरकत करने के लिए.’ वहीं एक यूजर ने सारा को इस हरकत के लिए ट्रोल करते हुए लिखा है- ‘ऐसे मौके पर शो ऑफ जरूरी नहीं हैं, आप असंवेदनशील लग रही हैं सारा.’ इसी तरह से तमाम लोग सारा को इस पोस्ट के लिए ट्रोल करते हुए नजर आ रहे हैं.

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com