चेन्नई सुपर किंग्स और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच इस सीजन का 43वां मुकाबला खेला जाएगा. इस मैच में कई बड़े खिलाड़ी अहम रिकॉर्ड अपने नाम कर सकते हैं.
/newsnation/media/media_files/2025/04/25/LTLR1fJrxh3IvmHGtgW6.jpg)
आईपीएल 2025 में अब तक 42 मैच खेले जा चुके हैं. इस सीजन का 43वां मैच शुक्रवार 25 अप्रैल को चेन्नई सुपर किंग्स और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच चेन्नई के चेपक स्टेडियम में खेला जाएगा, जहां दोनों टीमें जीत के इरादे से उतरेंगी. इस रोमांचक मैच में कुछ बड़े रिकॉर्ड भी बन सकते हैं. आइए जानते हैं उन 5 रिकॉर्ड्स के बारे में जो इस मैच में बन सकते हैं.
न्यूजीलैंड के स्टार बल्लेबाज रचिन रविंद्र चेन्नई सुपर किंग्स के लिए अहम खिलाड़ी बन गए हैं. उन्होंने अब तक आईपीएल में 413 रन बनाए हैं और अगर वह इस मैच में 87 रन बना लेते हैं तो वह अपने आईपीएल करियर में 500 रन पूरे कर लेंगे. रचिन के लिए यह बड़ी उपलब्धि होगी
2. अभिषेक शर्मा
सनराइजर्स हैदराबाद के स्टार ओपनर अभिषेक शर्मा के लिए यह सीजन उतार-चढ़ाव भरा रहा है, लेकिन वह फील्डिंग में नया रिकॉर्ड बना सकते हैं. अगर वह इस मैच में 2 कैच पकड़ लेते हैं तो वह अपने टी20 करियर में 50 कैच पूरे कर लेंगे.
3. ट्रैविस हेड
ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज ट्रैविस हेड का बल्ला इस सीजन अच्छा नहीं चल रहा है, लेकिन वह चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ बड़ा रिकॉर्ड बना सकते हैं. ट्रैविस हेड अपने टी20 करियर में छक्कों का दोहरा शतक पूरा कर सकते हैं. उन्हें यह रिकॉर्ड अपने नाम करने के लिए सिर्फ 3 और छक्कों की जरूरत है. ट्रैविस हेड ने अपने करियर में 150 पारियों में 197 छक्के लगाए हैं.
4. हेनरिक क्लासेन
सनराइजर्स हैदराबाद के विकेटकीपर बल्लेबाज हेनरिक क्लासेन के पास भी एक बड़ा रिकॉर्ड तोड़ने का मौका है. अगर वह इस मैच में 5 छक्के लगाते हैं, तो वह अपने टी20 करियर में 300 छक्के पूरे कर लेंगे. फिलहाल हेनरिक के नाम 241 मैचों में 295 छक्के हैं.
5. एमएस धोनी
चेन्नई सुपर किंग्स के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी इस मैच में एक और रिकॉर्ड बनाने जा रहे हैं. SRH के खिलाफ इस मैच में खेलते ही धोनी अपने टी20 करियर का 400वां मैच खेलेंगे और अगर वह इस मैच में 4 छक्के लगाते हैं, तो वह अपने टी20 करियर में 350 छक्के पूरे कर लेंगे. फिलहाल धोनी के नाम 399 मैचों में 346 छक्के हैं.