भारत ने पाकिस्तानी नागरिकों का वीजा रद्द कर दिया है. गृहमंत्री अमित शाह ने इस बीच, हर प्रदेश के मुख्यमंत्रियों को निर्देश दिए हैं कि वे सुनिश्चित करें कि समय सीमा के बाद एक भी पाकिस्तानी रह न जाए.
पहलगाम में आतंकी हमले के बाद केंद्र सरकार एक्शन मोड में आ गई है. भारत सरकार ने पाकिस्तानी नागिरकों का वीजा कैंसिल कर दिया है. भारत सरकार के फैसले के बाद गृह मंत्री अमित शाह ने सभी राज्यों के मुख्यमंत्री को निर्देश दिए हैं. उन्होंने कहा कि वे सुनिश्चित करें कि देश छोड़ने की टाइमलाइन खत्म होने के बाद देश में कोई भी पाकिस्तानी न रहे. शाह ने आज भी कहा कि वे अपने-अपने राज्यों में खोज-खोजकर सभी पाकिस्तानियों को भारत से वापस पाकिस्तान भेजें. गृहमंत्री ने अधिकारियों के साथ हुई लंबी बैठक के बाद ये दिशा-निर्देश जारी किए हैं.