हार्दिक पांड्या की कप्तानी वाली फ्रेंचाइजी मुंबई इंडियंस की टीम लगातार 4 मैच जीतकर आ रही है. आइए आपको बताते हैं कि प्लेऑफ में पहुंचने के लिए टीम को कितने मैच जीतने होंगे?
2025: इंडियन प्रीमियर लीग के 18वें सीजन में हार्दिक पांड्या की कप्तानी वाली मुंबई इंडियंस की टीम जीत की पटरी पर लौट आई है. खराब शुरुआत के बाद मुंबई ने बैक टू बैक मैच जीतकर अंक तालिका में खुद को चौथे नंबर पर पहुंचा दिया है. ये वाकई MI फैंस के लिए काफी अच्छी खबर है. वरना शुरुआत देखकर तो ऐसा लग रहा था कि टीम पिछले सीजन की तरह ही प्लेऑफ में क्वालीफाई किए बिना ही रह जाएगी. मगर, अब मुंबई के पास टॉप-4 में पहुंचने का पूरा मौका है. तो आइए आपको बताते हैं कि टॉप-4 में पहुंचने के लिए मुंबई को कितने मैच जीतने की जरूर है.
मुंबई इंडियंस के पास हैं 10 अंक
IPL 2025 में मुंबई इंडियंस की शुरुआत हार के साथ हुई थी. टीम एक के बाद एक मैच हार रही थी और ऐसा लगने लगा था कि प्वॉइंट्स टेबल के बॉटम में रहते हुए टीम प्लेऑफ की रेस से बाहर हो जाएगी. मगर, मुंबई ने अपने प्रदर्शन से सब बदल दिया. मौजूदा समय में MI ने अब तक 9 मैच खेले हैं, जिसमें 5 मैच जीतकर 10 अंकों के साथ चौथे नंबर पर है. उनका नेट रन रेट +0.673 है.
कितने अंकों की है जरूरत?
Mumbai Indians के पास अभी 10 अंक हैं और उन्हें प्लेऑफ में क्वालीफाई करने के लिए कम से कम 16 अंकों की जरूरत होगी. दरअसल, 10 टीमों वाले इस टूर्नामेंट में देखा गया है कि 16 अंक वाली टीमें प्लेऑफ में आसानी से पहुंच जाती हैं. मुंबई 9 मैच खेल चुकी है, जिसका मतलब है कि उसके पास 5 लीग मैच बाकी है, जिसमें से कम से कम उसे 3 में जीत दर्ज करनी होगी.
हालांकि, कुछ टीमों ने बीते सीजन 14 अंकों के साथ भी क्वालीफाई किया है, मगर तब टीम को समीकरणों पर निर्भर करना पड़ता है और अपना नेट रन रेट बेहतर रखना होता है. इसलिए मुंबई चाहेगी कि वह इस झंझट में ना पड़े और जीत की लय को आगे बढ़ाते हुए 3 मैच जीते और अगले राउंड में प्रवेश करे.