Fashion Tips In Hindi: मौनी रॉय अपने स्टाइल के लिए जानी जाती है. उन्होंने हाल ही में अर्थ डे सेलिब्रेट किया है. एक्ट्रेस एक खूबसूरत पेस्टल पिंक शिफली स्कर्ट पहने हुए नजर आई है. उनके लुक और स्टाइल ने सभी का ध्यान अपनी ओर खींच लिया है. उन्होंने अपने इस लुक की फोटो सोशल मीडिया पर शेयर की है. उनका ये लुक आप भी घूमने के लिए कैरी कर सकते हैं. मौनी रॉय अपने प्रोफेशनल के अलावा अपने फैशन के लिए भी जानी जाती है.
एक्ट्रेस का लुक
मौनी रॉय अर्थ डे 2025 का जश्न मनाने के लिए इस लुक को चुना था, जिसमें वह काफी खूबसूरत लग रही थी. एक्ट्रेस ने इस मौके के लिए एक पेस्टल गुलाबी शिफली को-ऑर्ड सेट चुना, जिसमें एक हाई वेस्ट मैक्सी स्कर्ट थी, जिसे उन्होंने स्लीवलेस ब्रॉड स्ट्रैप डिटेल्स और जिप क्लोजर के साथ सुपर क्रॉप्ड ब्रालेट टॉप के साथ सेट किया था.
मेकअप
मौनी ने बिना किसी एक्सेसरीज के अपने लुक को सिंपल ही रखा. मौनी के बालों को भी सिंपल रखा गया था, जो उनके लुक से मेच कर रहा था. उन्होंने मिनिमल मेकअप किया हुआ था. जिसमें उन्होंने ब्लैक आईलाइनर और मस्कारे को शामिल किया गया था. वहीं गालों पर उन्होंने ब्लश लगाया हुआ था. इसी के साथ उन्होंने म्यूटेड पेटल पिंक लिप कलर कैरी किया हुआ है. जो कि उनके ग्लैमर लुक को परफेक्ट टच दे रहा था. इसी के साथ उन्होंने फ्लैट्स कैरी की हुई है.
इस तरह कैरी करें लुक
आप भी उनका यह लुक घूमने के लिए कैरी कर सकती हैं. जिससे कि आपका लुक काफी अच्छा आएगा. आप ऐसी ही लॉन्ग ड्रेस ऑनलाइन या ऑफलाइन खरीद सकती हैं. वहीं इसी के साथ आप मिनिमल मेकअप करके अपने लुक को ग्लैम लुक दे सकती है. वहीं इसी के साथ आप अपने हेयर को ओपन या फिर हाई पोनी लुक दे सकती हैं. आप भी इसके साथ फ्लैट्स कैरी कर सकती हैं