Sukesh Chandrasekhar Gave Gift To Jacqueline Fernandez: दिल्ली की तिहाड़ जेल में बंद ठग सुकेश चंद्रशेखर बॉलीवुड एक्ट्रेस जैकलीन फर्नांडिस के कितने दीवाने हैं, ये बात तो किसी से छिपी नहीं है. जी हां, ठग सुकेश जेल से कई बार एक्ट्रेस को लेटर लिखकर भेजता रहता है. ऐसे में एक बार फिर सुकेश चर्चा में आ गया है.
वैसे तो कई बार सुकेश ने जैकलीन को प्यार भरे लेटर लिखे हैं, जो सोशल मीडिया पर आते ही वायरल हो जाते हैं, लेकिन अब एक बार फिर इंटरनेट पर सुकेश का एक लेटर तेजी से वायरल हो रहा है. ऐसा दावा किया जा रहा है कि ये लेटर सुकेश ने एक्ट्रेस के लिए लिखा है. ये लेटर हर किसी का ध्यान अपनी तरफ खींच रहा है. आइए आपको बताते हैं इस लेटर में क्या-क्या लिखा हुआ है?
जैकलीन को सुकेश ने दिया ये गिफ्ट
जैसा कि सभी जानते हैं कि ठग सुकेश को कथित तौर पर जैकलीन का बॉयफ्रेंड कहा जाता है. वहीं अपने इस लेटर में सुकेश ने जैकलीन की मां के बारे में भी लिखा है. बता दें कि वायरल हो रहे है इस लेटर में सुकेश ने लिखा- ‘मैंने जमीन का एक टुकड़ा लिया है, बाली में जहां फार्मिंग चलती है वो एक प्राइवेट गार्डन है, जिसका नाम किम गार्डन है. मैं मां की याद में तुम्हें ईस्टर गिफ्ट के तौर पर आज ये गार्डन दे रहा हूं. सुकेश ने लेटर में आगे लिखा, आपके आसपास लोग ये दिखने की कोशिश करेंगे कि सीओ आपके साथ हैं, लेकिन अपने मतलब से. आशा करता हूं आपको ये पता हो.’
बेटी के रूप में आएंगी वापस
वहीं इस लेटर में उसने आगे लिखा, ‘मैं ये दावे के साथ कह सकता हूं कि मा हमारी बेटी के रूप में पुनर्जन्म लेंगी. वास्तव में चाहता हूं कि तुम पापा के साथ ईस्टर गिफ्ट को देखने जाओ, जो तुम्हें दे रहा हूं और मां को समर्पित है. क्योंकि ये पक्का है कि तुम वहां उनकी उपस्थिति महसूस करोगी.