ये हिंदुओ- हिंदुओं क्यों कह रहे हैं’, पहलगाम आतंकी हमले को लेकर ये क्या बोल गए शत्रुघ्न सिन्हा?

Shatrughan Sinha On Pahalgam Terror Attack: हाल ही जम्मू कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले से पूरा देश गुस्से की आग में जल रहा है. इस घटना के बाद से ही देश के हर नागरिक की एक ही इच्छा है कि जल्द से जल्द इसका बदला लिया जाए. वहीं बॉलीवुड के तमाम सेलेब्स ने भी इस घटना की कड़ी निंदा की है. शाहरुख खान से लेकर सलमान खान और आमिर खान ने भी इस घटना पर पोस्ट शेयर कर अपनी नाराजगी जाहिर की है. इस बीच डिजाज एक्टर और राज नेता शत्रुघ्न सिन्हा ने भी इस घटना पर अपना रिएक्शन दे दिया है. आइए आपको बताते हैं एक्टर ने क्या कुछ कहा है?

पहलगाम की घटना पर ये क्या बोल गए शत्रुघ्न सिन्हा

आपको बता दें कि जम्मू कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले में 26 निर्दोषों के नरसंहार से पूरा देश गुस्से से उबल रहा है. ऐसे में जब शत्रुघ्न सिन्हा से इस आतंकी घटना को लेकर सवाल किया गया तो उन्होंने कहा, ‘ये हिंदुओ- हिंदुओं क्यों कह रहे हैं. हिंदू-मुस्लमान सब भारतीय हैं, वहां पर, ये गोदी मीडिया जरूरत से कुछ ज्यादा ही चला रही है. ये प्रोपैगेंडा वॉर ज्यादा चल रहा है हमारे मित्र माननीय प्रधानमंत्री मोदी जी की तरफ से और उनके ग्रुप की तरफ से है.

अभी जख्मों पर मरहम की जरूरत है’

वहीं इसके आगे शत्रुघ्न सिन्हा ने कहा, ‘मैं समझता हूं ये बहुत संवेदनशील मुद्दा है, इसे बहुत गहराई के साथ देखना चाहिए. हमें ऐसी कोई बात नहीं केहनी चाहिए और ऐसा कुछ नहीं करना चाहिए जिससे तनाव बढ़े. अभी जख्मों पर मरहम की जरूरत है’. वहीं अब उनका वीडियो सोशल मीडिया जमकर वायरल हो रहा है.

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com