बीते दिन आईपीएल 2025 में सनराइजर्स हैदराबाद और मुंबई इंडियंस के बीच मुकाबला खेला गया. मुंबई की टीम इस मैच को जीतने में कामयाब रही.
राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम में मुंबई ने टॉस जीतकर हैदराबाद को बल्लेबाजी का न्योता दिया. सनराइजर्स ने पहले खेलकर 20 ओवर में 8 विकेट के नुकसान पर 143 रनों का साधारण स्कोर खड़ा किया. लक्ष्य का पीछा करने आई पांच बार की चैंपियन टीम 26 गेंदें पहले मैच समाप्त करने में कामयाब रही.इसका श्रेय रोहित शर्मा और सूर्यकुमार यादव की तूफानी पारियों को जाता है. रोहित ने 46 गेंदों पर 70 व सूर्या ने 19 गेंदों पर 40 रन ठोके. जल्दी मैच खत्म करने के चलते मुंबई इंडियंस के नेट रन रेट में काफी इजाफा हुआ.
ये रहे टीम की जीत के हीरो
सनराइजर्स हैदराबाद के विरुद्ध MI के लिए दीपक चाहर का प्रदर्शन बेहद शानदार रहा. 32 वर्षीय गेंदबाज ने 4 ओवर में महज 12 रन देकर 2 विकेट हासिल किए. इस दौरान उनकी इकोनॉमी महज 3 की रही. टी20 क्रिकेट के लिहाज से ये काफी बेहतर है. पारी के पहले ओवर में चाहर ने केवल दो ही रन दिए. जिसमें एक रन लेग बाई के रूप में आया. उन्होंने सनराइजर्स के बल्लेबाजों के ऊपर दबाव बना के रखा. जिसका फायदा मुंबई को अगले ओवर में हुआ. खतरनाक ओपनर ट्रेविस हेड ट्रेंट बोल्ट की दूसरी गेंद पर पवेलियन लौट गए. तीसरा ओवर एक बार फिर दीपक चाहर डालने आए. उनकी पहली ही गेंद पर ईशान किशन चलते बने. इस ओवर से केवल 3 ही रन आए. चाहर ने पारी के पांचवे ओवर में 2 रन खर्च कर नीतीश कुमार रेड्डी का विकेट हासिल किया. तीन ओवर बाद दीपक चाहर के आंकड़े 6 रन पर 2 विकेट रहे.
पॉइंट्स टेबल में मारी छलांग
आईपीएल 2025 के पहले 4 मैचों में तीन हार झेलने वाली MI ने लगातार चार मैच जीते हैं. हैदराबाद के खिलाफ जीत के बाद उनके 9 मैचों में 5 जीत व 4 हार समेत कुल 10 अंक हो गए हैं. अंक तालिका में वह सातवें से सीधा तीसरे पायदान पर आ गए हैं.