Baba Ramdev Tips: गर्मी के मौसम में हर किसी की चाहत होती है कुछ ठंडा और कुछ टेस्टी पीने की जिसके लिए लोग कई तरह के शरबत का इस्तेमाल करते है. वहीं टेस्ट और ताजगी के लिए पतंजलि का गुलाब शरबत बेस्ट है. यह आपके शरीर के लिए काफी फायदेमंद भी होता है. वहीं यह शरबत इन दिनों काफी चर्चा में भी बना हुआ है. पतंजलि आयुर्वेद अपने गुलाब शर्बत को काफी पारंपरिक तरीके से बनाता है. आइए आपको बताते है कि इसके लिए किन मशीनों का इस्तेमाल होता है और इसको बनाने का क्या तरीका है.
कैसे बनाया जाता है गुलाब शरबत
गुलाब शरबत ताजा गुलाब की पंखुड़ियों, गुलाब जल, और कम मात्रा में चीनी के साथ बनाया जाता है. पतंजलि गांव के किसानों से सीधे खरीदे हुए पंखुड़ियों को ऑटोमैटिक वाशिंग मशीनों में साफ किया जाता है. इसके बाद स्टीम मशीनों से गुलाब जल तैयार किया जाता है. जिसके बाद चीनी को पानी में घोलकर गर्म करके गाढ़ा सिरप बनाया जाता है, जिसमें गुलाब जल और आयुर्वेदिक जड़ी-बूटियां और इलायची मिलाई जाती हैं.
पीएच मीटर की भी होती है जांच
इसके बाद पूरे मिश्रण को स्टेनलेस स्टील के मिक्सिंग टैंक में डाला जाता है और माइक्रोन फ़िल्टर मशीनों से छानकर इसे साफ किया जाता है. तैयार शरबत को फिलिंग मशीनों से खाद्य-ग्रेड बोतलों में भरा जाता है, जिन्हें कैपिंग और लेबलिंग मशीनों से सील कर पैक किया जाता है. इसके बाद इनकी पीएच मीटर और ब्रिक्स मीटर से जांच की जाती है.