बर्थडे पर टेंशन नहीं फैशन के साथ लें एंट्री, ट्राई करें ये ट्रेंडी फैशन आइडियाज

 बर्थडे पर समझ नहीं आ रहा कि क्या पहनें या फिर ऐसा क्या स्टाइल करें जिसमें कंफर्टेबल होने के साथ स्टाइलिश भी दिखें, तो ये आर्टिकल आपके लिए है.

 तुम जियो हजारों साल, साल के दिन हों पचास हजार. बर्थडे आने वाला है और आप एक्साइटेड होने के साथ टेंशन में भी हैं. समझ नहीं आ रहा कि क्या पहनूं जो मुझ पर स्टाइलिश भी दिखे और  कंफर्टेबल भी रहे. चिंता मत कीजिए. इस आर्टिकल में हम लड़कों के बर्थडे ऑकेजन के लिए स्पेशल आउटफिट्स के बारे में बात करेंगे. Fashion गाइड में हमने प्रीमियम रेंज से लेकर बजट-फ्रेंडली आउटफिट आइडियाज तक को शामिल किया है. ताकि आप इन्हें आराम से ले सकें. तो आइए इस बर्थडे आउटफिट आइडिया के बारे में जानते हैं.
1. क्लासिक जेंटलमैन लुक

आप सिंपल रहना पसंद करते हैं और आपको बर्थडे पर क्लासिक जेंटलमैन लुक चाहिए, तो एक अच्छी फिटिंग वाला ब्लेजर ले सकते हैं. इसके साथ सॉलिड शर्ट और टेलर्ड पैंट्स पेयर करें. अब फॉर्मल शूज के साथ अपने लुक को कंप्लीट करें. कलर टोन में ब्लैक, नेवी या बेज चुनें. चाहें तो थोड़ा बोल्ड होकर ज्वेल टोन वाला ब्लेजर भी पहन सकते हैं. लेदर शूज और एक स्टाइलिश वॉच के साथ ये Stylish Birthday Outfits लुक आपको बर्थडे स्टार बना देगा.

2. स्ट्रीटवियर किंग

जेंटलमैन लुक में आप सफोकेशन फील करते हैं और आपको ये बहुत टैकी लगता है, तो स्ट्रीटवियर लुक ट्राय कर सकते हैं. थोड़ा रिलैक्स्ड और मॉडर्न आउटफिट, यह स्टाइल आपको एक सुपर कूल लुक देगा. ऐसी स्टाइलिंग के लिए ओवरसाइज ग्राफिक टी-शर्ट, कार्गो जींस और चंकी स्नीकर्स पहनें. ऊपर से बॉम्बर जैकेट पहनें और क्रॉसबॉडी बैग या चेन से एक्सेसराइज करें. ये Men Birthday Fashion यंग जेनरेशन पर काफी अच्छा लगता है. कॉलेज बॉयज अपने बर्थडे पर इस तरह से तैयार हो सकते हैं.

3. स्मार्ट-कैजुअल स्ले

न ज्यादा फॉर्मल, न ज्यादा कैजुअल लुक चाहिए, तो एक कलरब्लॉक पोलो टी-शर्ट पहनें और इसे स्लिम फिट जींस के साथ पेयर करें. व्हाइट स्नीकर्स के साथ इस आउटफिट में आपको फ्रेश लुक मिलेगा. अगर सेम आउटफिट में क्लासी लुक चाहिए तो इसके साथ लोफर्स पहनें. ये आउटफिट बर्थडे ब्रंच, रूफटॉप डिनर या फ्रेंड्स के साथ आउटिंग के लिए परफेक्ट ऑप्शन है.

4. ऑल-ब्लैक स्ले

ब्लैक आउटफिट का अपना ही स्वैग होता है. पिंटरेस्ट गाइज की तरह अपनी बर्थडे पार्टी में स्ले करना चाहते हैं, तो प्रिंटेड ब्लैक टी-शर्ट पहनें. इसे ब्लैक जींस और बूट्स के साथ पेयर करें और बस आपका मिस्ट्री और स्टाइल कॉम्बो तैयार है. चाहे तो इस Birthday Outfit Ideas For Men के साथ आप लेदर जैकेट और सिल्वर चेन भी कैरी कर सकते हैं. ये आपके लुक को और पावरफुल बना देंगे.

5.  ड्रिप

ट्रेंड फॉलोकर रहे हैं, तो ट्रेंडी आउटफिट्स से हटके बैगी जींस, विंटेज ग्राफिक टी या प्रिंटेड शर्ट कैरी करें. इसके साथ ट्रकर हैट और चेन स्टाइल करें. हो गया आपका Y2K लुक रेडी. रेट्रो स्नीकर्स जैसे एयर फोर्स 1 या जॉर्डन्स के साथ आप इस लुक में अपने बर्थडे पार्टी के हीरो लगेंगे.

 

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com