यूपीएससी ने जारी किया सिविल सेवा परीक्षा का रिजल्ट, शक्ति दुबे ने किया टॉप

 यूपीएससी ने मंगलवार को सिविल सेवा परीक्षा 2024 का फाइनल रिजल्ट जारी कर दिया. इस बार प्रयागराज की रहने वालीं शक्ति दुबे ने इस परीक्षा में टॉप किया है.

 संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) ने  सिविल सेवा परीक्षा 2024 का रिजल्ट जारी कर दिया. इस बार इस परीक्षा में लड़कियों ने बाजी मारी है. प्रयागराज की शक्ति दुबे ने टॉप किया है. जबकि दूसरे स्थान पर हर्षिता गोयल रही हैं. वहीं तीसरा स्थान डोंगरे अर्चित पराग ने हासिल किया है. चौथे स्थान पर शाह मार्गी चिराग, पांचवें पर आकाश गर्ग, छठे स्थान पर कोम्मल पुनिया, सातवें स्थान पर आयुषी बंसल, आठवें  स्थान पर राज कृष्ण झा, नौवें स्थान पर आदित्य विक्रम अग्रवाल और दसवें स्थान पर मयंक त्रिपाठी रहे हैं.

ऐसे देखें यूपीएससी सिविल सेवा परीक्षा का परिणाम

अगर आपने भी संघ लोक सेवा आयोगी की सिविल सेवा की फाइनल परीक्षा दी थी तो आप भी यूपीएससी की आधिकारिक वेबसाइट upsc.gov.in पर जाकर अपना परिणाम चेक कर सकते हैं. इस परीक्षा में प्रयागराज की शक्ति दुबे ने टॉप ( UPSC CSE 2024 Topper) किया है. बता दें कि इस बार इस परीक्षा में कुल 1009 उम्मीदवारों ने सफलता हासिल की है. जिनमें सामान्य श्रेणी के 335 उम्मीदवार, ईडब्ल्यूएस वर्ग के 109, ओबीसी वर्ग के 318, एससी वर्ग के 160, जबकि एसटी वर्ग के 87 अभ्यर्थी शामिल हैं.

कब जारी किए जाएंगे प्रीलिम्स और मुख्य परीक्षा के अंक?

संघ लोक सेवा आयोग ने मंगलवार को सिविल सेवा परीक्षा का सिर्फ रिजल्ट और रैंक जारी की है. आयोग ने अभी उम्मीदवारों के मार्क्स जारी नहीं किया है. बताया जा रहा है कि आयोग करीब 15 दिन बाद परीक्षार्थियों के मार्क्स भी जारी कर देगा. बता दें कि इस बार यूपीएससी सिविल सेवा परीक्षा के इंटरव्यू 17 अप्रैल 2025 तक चले थे. जिसकी शुरुआत 7 जनवरी 2025 से हुई थी. आयोग ने इंटरव्यू के लिए मुख्य परीक्षा में सफल होने वाले 2845 उम्मीदवारों को बुलाया था. बता दें कि यूपीएससी ने सिविल सेवा परीक्षा-2024 के लिए आईएएस, आईपीएस, आईएफएस समेत कई केंद्रीय सेवाओं के कुल 1132 पदों के लिए भर्ती निकाली थी. यूपीएससी ने पहले नोटिफिकेशन में 1056 वैकेंसी का जिक्र किया था, लेकिन बाद में इसे बढ़ाकर 1132 कर दिया गया.

ये हैं सिविल सेवा परीक्षा 2024 के 50 टॉपर

1. शक्ति दुबे

2. हर्षिता गोयल

3. डोंगरे अर्चित पराग
4. शाह मार्गी चिराग
5. आकाश गर्ग
6. कोमल पुनिया
7. आयुषी बंसल
8. राज कृष्ण झा
9. आदित्य विक्रम अग्रवाल
10. मयंक त्रिपाठी
11. एट्टाबॉयिना साई शिवानी
12. आशी शर्मा
13. हेमन्त
14. अभिषेक वशिष्ठ
15. बन्ना वेंकटेश
16. माधव अग्रवाल
17. संस्कृति त्रिवेदी
18. सौम्या मिश्रा
19. विभोर भारद्वाज
20. त्रिलोक सिंह
21. दिव्यांक गुप्ता
22. रिया सैनी
23. बी शिवचंद्रन
24. आर रंगमंजू
25. जी जीई ए एस
26. शिवांश सुभाष जगाड़े
27. रोमिल द्विवेदी
28. ऋषभ चौधरी
29. सुभाषकार्तिक एस
30. पंचाल स्मित हसमुखभाई
31. श्रेया त्यागी
32. उत्कर्ष यादव
33. अल्फ्रेड थॉमस
34. अभि जैन
35. श्रेयक गर्ग
36. मुस्कान श्रीवास्तव
37. शोभिका पाठक
38. अभिषेक शर्मा
39. मोनिका आर
40. इरम चौधरी
41. सचिन बसवराज गुट्टूर
42. पवित्रा पी
43. अवधिजा गुप्ता
44. मुदिता बंसल
45. मालविका जी नायर
46. रावुला जयसिम्हा रेड्डी
47. नंदना जी पी
48. रितिका रथ
49. सौरव सिन्हा
50. अंकुर त्रिपाठी

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com