दिल्ली पुलिस ने किया सट्टेबाज को गिरफ्तार, सट्टेबाजी नेटवर्क का पता लगाने के लिए जांच जारी

नई दिल्ली । दिल्ली पुलिस की रोहिणी टीम ने ऑपरेशन “पैंथर-क्लॉ” के तहत एक बड़ी कामयाबी हासिल की है। टीम ने दिल्ली कैपिटल्स और गुजरात टाइटंस के बीच खेले गए आईपीएल क्रिकेट मैच के दौरान ऑनलाइन सट्टेबाजी रैकेट का पर्दाफाश करते हुए एक सट्टेबाज को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपी की पहचान 42 वर्षीय अमित अरोड़ा, रोहिणी के सेक्टर 1 निवासी के रूप में हुई है। पुलिस ने मौके से एक लैपटॉप, सात मोबाइल फोन, एक एलईडी टीवी और एक चार्जर बरामद किया है।
पुलिस उपायुक्त (रोहिणी) अमित गोयल के अनुसार, रोहिणी की विशेष टीम संगठित अपराधों पर नकेल कसने के लिए लगातार काम कर रही थी। 19 अप्रैल 2025 को पुलिस को गुप्त सूचना मिली कि विजय विहार इलाके में कुछ लोग आईपीएल मैच के दौरान अवैध ऑनलाइन सट्टेबाजी में लिप्त हैं। इस सूचना पर तुरंत कार्रवाई करते हुए इंस्पेक्टर अमित दहिया के नेतृत्व में एक विशेष टीम गठित की गई। टीम में एसीपी ईश्वर सिंह की देखरेख में सब-इंस्पेक्टर विजय कुमार, राजीव कुमार, हेड कांस्टेबल राजेंद्र, आनंद, दीपक, नवीन और कांस्टेबल सुमित व सलेश शामिल थे।
टीम ने विजय विहार इलाके में छापेमारी की, जहां अमित अरोड़ा को आईपीएल मैच पर ऑनलाइन सट्टा लगाते हुए पकड़ा गया। पुलिस ने उसे मौके पर गिरफ्तार कर लिया और सट्टेबाजी में इस्तेमाल होने वाले उपकरण जब्त किए। इस मामले में विजय विहार थाने में दिल्ली जुआ अधिनियम की धारा 3, 4 और 9 के तहत एफआईआर नंबर 265/25 दर्ज की गई है। पुलिस ने बताया कि मामले की जांच जारी है और अन्य संदिग्धों की तलाश की जा रही है।
पुलिस उपायुक्त अमित गोयल ने बताया कि अमित अरोड़ा का कोई आपराधिक रिकॉर्ड पहले से नहीं मिला है, लेकिन वह ऑनलाइन सट्टेबाजी के जरिए अवैध कमाई कर रहा था। बरामद उपकरणों की जांच की जा रही है, ताकि सट्टेबाजी के नेटवर्क का पता लगाया जा सके। दिल्ली पुलिस की इस कार्रवाई से अवैध सट्टेबाजी पर लगाम लगाने में मदद मिलेगी।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com