अमेरिका के उपराष्ट्रपति जेडी वेंस अपने परिवार के साथ इन दिनों भारत के दौरे पर हैं. मंगलवार को उन्होंने अपने परिवार के साथ जयपुर का आमेर किला देखा. यहां पर उपराष्ट्रपति वेंस और उनकी फैमिली का जोरदार स्वागत हुआ. इसके वीडियो भी सामने आए हैं.
अमेरिका के उपराष्ट्रपति जेडी वेंस अपने परिवार के साथ इन दिनों भारत के दौरे पर हैं. मंगलवार को उन्होंने अपने परिवार के साथ जयपुर का आमेर किला देखा. यहां पर उपराष्ट्रपति वेंस और उनकी फैमिली का जोरदार स्वागत हुआ. इसके वीडियो भी सामने आए हैं. इन वीडियो में आप देख सकते हैं किस तरह वेंस अपनी पत्नी और बच्चों के साथ ऐतिहासिक किले आमेर को निहार रहे हैं. इस दौरान हाथियों ने जहां सूंड उठाकर उनका स्वागत किया तो वहीं धरोहरों को देखकर परिवार काफी खुश नजर आया. बता दें कि एक दिन पहले ही उपराष्ट्रपति ने पीएम मोदी से मुलाकात की थी. इससे पहले उन्होंने दिल्ली का अक्षरधाम मंदिर भी देखा था.