बिश्नोई गैंग ने दी अभिनव शुक्ला को जान से मारने की धमकी! तिलमिलाई रूबीना दिलैक बोलीं- ‘मेरी परीक्षा मत लो’

 हाल ही में लॉरेंस बिश्नोई गैंग के नाम पर रूबीना दिलैक के पति और टीवी एक्टर अभिनव शुक्ला को जान से मारने की धमकी मिली है. इस धमकी का कनेक्शन आसिम रियाज से जुड़ा है. जानिए पूरा मामला.

 रुबीना दिलैक के पति और टीवी अभिनेता अभिनव शुक्ला को कथित तौर पर जान से मारने की धमकी मिली है. खबरों के मुताबिक सोशल मीडिया पर एक शख्स ने खुद को लॉरेंस बिश्नोई गैंग का मेंबर बताया है और उन्हें धमकी भरा मैसेज भेजा है.अभिनव ने खुद इंस्टाग्राम स्टोरी पर इस बात की जानकारी दी है कि उन्हें और उनके परिवार और गार्ड्स को जान से माने की धमकी दी गई है. इस धमकी का कनेक्शन आसिम रियाज से जुड़ा है. जिसपर अब रुबीना दिलैक ने अपना गुस्सा जाहिर किया है.

क्या है मामला?

दरअसल,  यह धमकी शो ‘बैटलग्राउंड’ में अभिनव की पत्नी और अभिनेत्री रुबीना दिलैक और आसिम रियाज़ के बीच हुई बहस के बाद दी गई है.इस शो के दौरान आसिम रियाज़ ने रुबीना दिलैक को लेकर कुछ ऐसा कहा, जो उनसे पति को रास नहीं आया. पत्नी रुबीना दिलैक पर की गई टिप्पणी को लेकर अभिनव ने सरेआम आसिम की क्लास लगा दी. इसके बाद ही एक यूजर ने खुद को लॉरेंस बिश्नोई गैंग का मेंबर बताते हुए अभिनव को जान से मारने की धमकी दी है.

अभिनव शुक्ला ने शेयर किया धमकियों का स्क्रीनशॉट

अभिनव शुक्ला ने अपने एक्स (पूर्व में ट्विटर) अकाउंट पर कुछ स्क्रीनशॉट और वीडियो शे यर किए है, जिसके अनुसार उन्हें अंकुश गुप्ता नाम की एक प्रोफाइल से धमकी भरा मैसेज आया है. मैसेज में लिखा गया है, ‘मैं लॉरेंस बिश्नोई का बंदा हूं. मुझे तेरा एड्रेस पता है, आ जाऊं क्या गोली मराने के लिए जैसे सलमान खान के घर पर आकर गोली मारी थी वैसे ही तेरे घर आकर एके-47 से गोली मारूंगा.’ वहीं लोग इस धमकी को आसिम से जोड़कर इसलिए देख रहे हैं क्योंकि अंकुश गुप्ता ने इन धमकियों में आसिम की चर्चा की है. उसने लिखा है- ‘इसे अपनी आखिरी वॉर्निंग समझो. आसिम के बारे में कुछ भी कहा, और तुम्हारा नाम लिस्ट में चला जाएगा. लॉरेंस बिश्नोई आसिम के साथ खड़े हैं.’

चंडीगढ़ पुलिस से की कार्रवाई की मांग

वहीं अभिनव शुक्ला ने जान से मारने की धमकी भरा मैसेज भेजने वाले के इंस्टाग्राम प्रोफाइल का स्क्रीन रिकॉर्डेड वीडियो भी शेयर किया है और बताया कि वह व्यक्ति चंडीगढ़ का लग रहा है. ऐसे में उन्होंने अपने पोस्ट में पंजाब और चंडीगढ़ पुलिस को टैग करते हुए उस शख्स की पहचान और उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई करने की मांग की है.

रुबीना दिलैक ने यूं किया रिएक्ट

इसी बीच अब रुबीना दिलैक ने अपने पति को मिल रही धमकियों पर अपना गुस्सा जाहिर किया है.आसिम के फैन के धमकी भरे मैसेज का स्क्रीनशॉट शेयर करते हुए रुबीना दिलैक ने लिखा है- ‘मेरी खामोशी मेरी कमजोरी नहीं है. मेरे धैर्य की परीक्षा मत लो.’

 

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com