: गुजरात टाइटंस का आईपीएल 2025 में दबदबा देखने को मिला है. यह टीम इस समय अंक तालिका के शिखर पर काबिज है. वहीं ऑरेंज कैप व पर्पल कैप भी फिलहाल GT के पास है.
2025: गुजरात टाइटंस पिछले दिनों केकेआर के खिलाफ मुकाबला खेलने उतरी. इस मैच को वह 39 रनों से जीतने में कामयाब रही. बल्लेबाजी, गेंदबाजी व फील्डिंग तीनों डिपार्टमेंट में वह अव्वल साबित हुए. जीत के साथ गुजरात प्लेऑफ में क्वालीफाई करने के बेहतर करीब पहुंच गई है. उनके खिलाड़ियों ने अब तक बेहतरीन प्रदर्शन किया है. यही वजह है कि ऑरेंज कैप व पर्पल कैप की रेस में GT के ही खिलाड़ी आगे हैं.
आईपीएल 2025 की अंक तालिका पर नजर डालें तो गुजरात टाइटंस टॉप पर है. उन्होंने अब तक कुल 8 मुकाबले खेले हैं. जिसमें 6 में वह जीत दर्ज करने में सफल रही. वहीं बाकी 2 में उन्हें हार का सामना करना पड़ा. इस टीम के फिलहाल 12 अंक हैं. प्लेऑफ में क्वालीफाई करने से गुजरात केवल दो जीत दूर है. 16 अंकों के साथ शुभमन गिल की टीम अंतिम-4 में जगह लगभग पक्की कर लेगी. उनका अगला मैच राजस्थान रॉयल्स के साथ होगा.
इनके सिर पर ऑरेंज कैप
ऑरेंज कैप की रेस में इस समय साई सुदर्शन सबसे आगे हैं. गुजरात टाइटंस के ओपनर ने 8 मैचों की इतनी ही पारियों में 417 रन बनाए हैं. उनका औसत 52.13 का रहा है. साथ ही युवा बल्लेबाज ने अब तक 152.18 के स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी की है. साई के बल्ले से 5 अर्धशतकीय पारियां आई हैं. 82 उनका सर्वोच्च स्कोर है. बाएं हाथ के बैटर ने आईपीएल 2025 में 42 चौके व 15 छक्के जड़े हैं.
इनके सिर पर पर्पल कैप
पर्पल कैप की रेस में गुजरात टाइटंस के ही प्रसिद्ध कृष्णा पहले पायदान पर मौजूद हैं. दाएं हाथ के तेज गेंदबाज ने अब तक 8 मुकाबले खेले हैं. जिसकी 8 पारियों में वह 16 विकेट चटकाने में कामयाब रहे. प्रसिद्ध का गेंदबाजी औसत 14.12 का रहा है. वहीं उनकी इकोनॉमी महज 7.29 की रही है. जोकि इस फॉर्मैट के हिसाब से बेहतरीन मानी जाएगी. 41 रन पर 4 विकेट गुजरात के पेसर की सर्वश्रेष्ठ बॉलिंग परफॉर्मेंस है.