बालकृष्ण की ‘डाकू महाराज’ के सिनेमाघरों में 100 दिन पूरे, संगीत निर्देशक थमन ने जाहिर की खुशी

चेन्नई। अभिनेता बालकृष्ण और प्रज्ञा जायसवाल की फिल्म डाकू महाराज ने सिनेमाघरों में 100 दिन पूरे कर लिए हैं। बॉबी कोली के निर्देशन में बनी एक्शन एंटरटेनर फिल्म को दर्शकों की शानदार प्रतिक्रिया मिल रही है। फिल्म की सफलता में अहम योगदान देने वाले संगीत निर्देशक थमन एस ने एक्स हैंडल पोस्ट पर शेयर कर सिनेमाघरों में फिल्म के 100 दिन पूरे होने की खुशी जाहिर की।

संक्रांति के त्योहार पर 12 जनवरी को रिलीज हुई अभिनेता बालकृष्ण की लगातार चौथी फिल्म है, जिसने सिनेमाघरों में 100 दिन पूरे कर लिए हैं। डाकू महाराज से पहले अभिनेता की तीन अन्य फिल्में अखंड, वीरासिम्हा रेड्डी और भगवंत केसरी हैं, जिन्होंने सिनेमाघरों में 100 दिन पूरे किए हैं।

थमन ने एक्स हैंडल पर फिल्म के पोस्टर को शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा, डाकू महाराज 100।

फिल्म की सफलता से गदगद अभिनेता बालकृष्ण ने फरवरी में संगीत निर्देशक थमन को तोहफे में पोर्श कार दी थी। थमन को पोर्श भेंट करते हुए बालकृष्ण की तस्वीरें सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुईं।

‘अखंड’ फिल्म को अपनी धुनों से सजाने वाले थमन फिलहाल बालकृष्ण की अपकमिंग फिल्म ‘अखंड 2’ का संगीत तैयार कर रहे हैं। अखंड की गिनती बालकृष्ण की सफल फिल्मों में की जाती है। यह एक विशेष थिएटर में 175 दिनों तक चली। फिल्म ने शानदार कारोबार किया। फिल्म का संगीत खास था, इस पर बालकृष्ण ने कमेंट कर कहा था, “थमनथमन आप भी फिल्म के नायकों में से एक हैं।

थमन, बालकृष्ण की कई फिल्मों के लिए संगीत दे चुके हैं। इनमें ‘वीरा सिम्हा रेड्डी’, ‘भगवंत केसरी’ और हाल ही में रिलीज हुई ‘डाकू महाराज’ भी शामिल हैं। सभी फिल्में बॉक्स ऑफिस पर सफल रही हैं।

बालकृष्ण अपनी फिल्मों में दिए थमन के गीतों से इतने खुश और उत्साहित थे कि डाकू महाराज की रिलीज के बाद उन्होंने एक साक्षात्कार के दौरान यह तक कह दिया था कि संगीत निर्देशक को अब परिवार की तरह माना जाता है। उन्होंने एक मीडिया संस्थान को दिए साक्षात्कार के दौरान कहा, लोग उन्हें थमन नहीं, बल्कि नंदमुरी थमन कहते हैं।

थमन अब ‘अखंड 2 थंडवम’ के लिए संगीत तैयार कर रहे हैं, जो इस साल दशहरे के मौके पर 25 सितंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।

बता दें, फिल्म की शूटिंग की शुरुआत प्रयागराज के महाकुंभ मेले से हुई थी। बालकृष्ण के साथ फिल्म में संयुक्ता मेनन भी अहम भूमिका में नजर आएंगी। राम अचंता और गोपी अचंता ने फिल्म का निर्माण किया है।

 

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com