नए पोप के चुनाव में चार भारतीय भी होंगे शामिल, ये हैं उन कार्डिनल के नाम

पोप फ्रांसिस के निधन के बाद ईसाइयों के सबसे बड़े धर्म गुरु यानी नए पोप के चुनाव की भी चर्चा होने लगी है. नए पोप के चुनाव में भारत के चार कार्डिनल भी शामिल होंगे. चलिए जानते हैं उनके क्या नाम हैं और वे कहां से हैं.

 ईसाइयों के सबसे बड़े धर्म गुरु पोप फ्रांसिस का सोमवार को निधन हो गया. उन्होंने 88 साल की उम्र में वेटिकन सिटी में अंतिम सांस ली. पोप फ्रांसिस के निधन से कैथोलिक चर्च शोक में डूब गया है. इस बीच नए पोप के चुनाव की भी चर्चा होने लगी है. नए पोप का चुनाव वेटिकन सिटी में होगा. जिसमें 80 वर्ष से कम आयु के कुल 135 कार्डिनल शामिल होंगे. चुनाव  के लिए सभी 135 कार्डिनल वेटिकन सिटी के सिस्टिन चैपल में एकत्रित होंगे. इनमें चार भारतीय कार्डिनल के नाम भी शामिल हैं.

भारत के ये चार कार्डिनल होंगे नए पोप के चुनाव में शामिल

कार्डिनल फिलिप नेरी फेराओ

नए  पोप के चुनाव में भारत के चार कार्डिनल भी वोट डालेंगे. इनमें पहला नाम है कार्डिनल फिलिप नेरी फेराओ का. 72 वर्षीय कार्डिनल फिलिप नेरी फेराओ गोवा और दमन के आर्कबिशप, भारत के कैथोलिक बिशप सम्मेलन और एशियाई बिशप सम्मेलन के संघ प्रमुख भी हैं. उन्हें ईस्ट इंडीज के सातवें कुलपति के रूप में भी जाना जाता है. वे पारिवारिक मंत्रालय, अंतरधार्मिक संवाद और सामाजिक न्याय से भी जुड़े रहे हैं. चर्च के अधिकारियों के मुताबिक, “उन्होंने प्रवासियों का समर्थन करने और पर्यावरण की रक्षा करने के लिए लंबे समय तक काम किया है.”

कार्डिनल बेसिलियोस क्लीमिस

नए पोप के चुनाव में 64 वर्षीय कार्डिनल बेसिलियोस क्लीमिस भी शामिल होंगे. जो केरल के त्रिवेंद्रम में स्थित सिरो-मलंकरा कैथोलिक चर्च के प्रमुख आर्कबिशप-कैथोलिकोस हैं. इसके साथ ही वह अपने चर्च की धर्मसभा के अध्यक्ष भी हैं. उन्होंने कई सालों तक चर्च की आध्यात्मिक यात्रा का नेतृत्व किया है. वे 2001 में बिशप बने और 2012 में कार्डिनल्स कॉलेज में शामिल हुए. उनके साथी पादरियों के मुताबिक, “उनका सिरो-मलंकरा समुदाय की अनूठी परंपराओं और शिक्षाओं को बनाए रखने में महत्वपूर्ण योगदान रहा है.”

कार्डिनल एंथनी पूला

इनके अलावा नए पोप के चुनाव में 63 साल के कार्डिनल एंथनी पूला का नाम भी शामिल है. वह हैदराबाद के आर्कबिशप हैं जो भारत से पहले दलित कार्डिनल भी हैं. आर्कबिशप के रूप में उनकी नियुक्ति को समानता की दिशा में एक शक्तिशाली कदम के रूप में देखा जाता है. वेटिकन के प्रवक्ता के मुताबिक, “कार्डिनल एंथनी पूला उत्थान जाति-आधारित भेदभाव का सामना करने वालों के लिए आशा और प्रगति के प्रतीक हैं.”

कार्डिनल जॉर्ज जैकब कूवाकाड

51 वर्षीय कार्डिनल जॉर्ज जैकब कूवाकाड नए पोप के चुनाव में शामिल होने वाले सबसे कम उम्र के कार्डिनल हैं. वह वेटिकन के अंतरधार्मिक संवाद के लिए डिकास्टरी के प्रमुख भी हैं. उन्होंने दुनियाभर के विभिन्न धर्मों के बीच सामंजस्य बनाने का काम किया है. वह रोम में एस. एंटोनियो डि पाडोवा के कार्डिनल-डीकन के रूप में अपने पुल-निर्माण प्रयासों और नए दृष्टिकोण के लिए जाने जाते हैं. पर्यवेक्षकों का कहना है, “कार्डिनल जॉर्ज जैकब कूवाकाड चर्च नेतृत्व की नई पीढ़ी का प्रतिनिधित्व करते हैं.”

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com