Rajasthan Board Result 2025: बोर्ड परीक्षाओं के बाद अब छात्रों को अपने रिजल्ट का इंतजार है. राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (RBSE) भी जल्द दसवीं और बारहवीं के नतीजे जारी करने वाला है. अगर आपने भी राजस्थान बोर्ड की हाईस्कूल और इंटरमीडिएट की परीक्षा दी है तो आप भी अपने परीक्षा परिणाम का इंतजार कर रहे होंगे. राजस्थान बोर्ड अपनी आधिकारिक वेबसाइट rajeduboard.rajasthan.gov.in पर जारी करेगा.
कैसे चेक करें अपना रिजल्ट
राजस्थान बोर्ड की मैट्रिक और इंटर के स्टूडेंट्स अपना परिणाम जानने के लिए सबसे पहले राजस्थान बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं. जहां रिजल्ट वाले लिंक पर क्लिक करें. उसके बाद यहां अपना रोल नंबर और जन्म तिथि दर्ज कर अपना परीक्षा परिणाम चेक कर सकते हैं. बता दें कि पिछले साल राजस्थान बोर्ड ने 10वीं और 12वीं का रिजल्ट अलग-अलग तिथि को जारी किया था.
मार्च-अप्रैल में हुआ था परीक्षा का आयोजन
बता दें कि इस साल राजस्थान बोर्ड ने 10वीं की परीक्षा का आयोजन 6 मार्च से 4 अप्रैल तक कराया था. जबकि 12वीं की परीक्षा 6 मार्च को शुरू हुई थीं और 7 अप्रैल को खत्म हुई थीं. हर साल की तरह इस साल भी बोर्ड परीक्षा में लाखों स्टूडेंट्स शामिल हुए थे. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो इस बार राजस्थान बोर्ड दसवीं और बारहवीं क्लास के नतीजे अगले महीने यानी मई में जारी कर सकता है. हालांकि आरबीएसई की ओर से परीक्षा परिणाम घोषित करने की कोई आधिकारिक जानकारी या तारीख नहीं बताई गई है.
यहां देखें राजस्थान बोर्ड परीक्षा का परिणाम
राजस्थान बोर्ड की 10वीं और 12वीं का परीक्षा परिणाम देखने के लिए राजस्थान बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट rajeduboard.rajasthan.gov.in पर जाएं. उसके बाद होम पेज पर दिए गए राजस्थान बोर्ड 10वीं रिजल्ट/ राजस्थान बोर्ड 12वीं रिजल्ट वाले लिंक पर क्लिक करें. इसके बाद रोल नंबर, जन्मतिथि जैसी मांगी गई जानकारियां दर्ज कर सबमिट कर दें. कुछ ही देर में आपके कंप्यूटर स्क्रीन पर स्कोरकार्ड नजर आएगा. जिसे आप डाउनलोड कर सकते हैं और उसका प्रिंटआउट भी निकाल सकते हैं.
पिछले साल भी मई में जारी किए गए थे परीक्षा परिणाम
बता दें कि राजस्थान बोर्ड ने पिछले साल यानी 2024 में भी 10वीं परीक्षा के परिणाम मई में घोषित किए थे. राजस्थान बोर्ड ने मैट्रिक का रिजल्ट 29 मई को जारी किया था. तब माध्यमिक और माध्यमिक व्यावसायिक परीक्षा के लिए कुल 1060751 स्टूडेंट्स ने रजिस्ट्रेशन कराया था, जिनमें से कुल 1039895 स्टूडेंट्स शामिल हुए थे. पिछले साल इस परीक्षा में कुल 93.03 फीसदी स्टूडेंट्स को सफलता मिली थी. जिसमें 92.64 फीसदी लड़के जबकि 93.46 फीसदी लड़कियां पास हुई थीं. वहीं 12वीं क्लास का रिजल्ट 20 मई को जारी किया गया था