इस राज्य में बदल गए स्कूल के टाइमिंग, सामने आई ये वजह

UP School Time Change: देशभर के ज्यादातर इलाकों में इन दिनों मौसम का मिजाज गर्म हो चला है. कुछ इलाकों में तो गर्मी ने भीषण रूप भी ले लिया है. कई जगहों पर लू का प्रकोप भी जारी है. ऐसे में प्रशासन और राज्य सरकारें भी अलर्ट मोड पर है. इसी कड़ी में अब उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने एक बड़ा कदम उठाया है. इसके तहत स्कूलों को टाइमिंग में बदलाव कर दिया गया है. इस बदलाव की सबसे बड़ी वजह भीषण गर्मी को बताया जा रहा है. स्टूडेंट्स की सेहत को ध्यान में रखते हुए प्रशासन की ओर से स्कूलों को निर्देश भी जारी कर दिए गए हैं.

क्या हो गया स्कूलों का नया टाइम

तेजी से बढ़ रही गर्मी, धूप और लू के प्रकोप के बीच उत्तर प्रदेश की योगी सरकार की ओर से स्कूलों को समय में बदलाव किया गया है. दरअसल लू चलने की जवह से दोपहर में घरों से बाहर निकलना ही मुश्किल हो रहा है. ऐसे में बच्चों की सेहत पर इसका बुरा असर पड़ सकता है. लिहाजा स्कूलों को समय में बदलाव करने का निर्णय लिया गया है. इसके तहत अब स्कूल सुबह 7 से दोपहर 12 बजे तक ही संचालित किए जाएंगे.

बच्चों और अभिभावकों को भी राहत

प्रशासन के निर्देश के बाद स्कूलों में नया टाइमिंग लागू भी कर दिया गया है. इस निर्णय से न सिर्फ बच्चों को बल्कि अभिभावकों को भी बड़ी राहत मिली है. बता दें कि इस निर्णय के बारे में जिला बेसिक शिक्षाधिकारी जितेंद्र कुमार गोंड ने सभी परिषदीय के साथ-साथ दूसरे बोर्ड के विद्यालयों के प्रधानाध्यापकों, प्रबंधकों को निर्देश जारी किए थे.

अग्रिम आदेश तक यही रहेगा समय

प्रशासन की ओर से दिए गए निर्देश के मुताबिक स्कूलों में सभी तरह की कक्षाएं सुबह 7 से 12 बजे तक ही लगाई जाएंगी. खास बात यह है कि यह दिशा निर्देश अग्रिम आदेश तक लागू रहेंगे. इसके साथ ही सभी शैक्षणिक संस्थानों में छांव और पानी की समुचित व्यवस्था को लेकर भी खास निर्देश दिए गए हैं.

बता दें कि इसके अलावा मध्य प्रदेश और राजस्थान सरकार ने भी बच्चों की सेहत को ध्यान में रखते हुए स्कूलों के समय में परिवर्तन किया है और इसे 12 बजे तक ही संचालित किया जा रहा है. यही नहीं राजस्थान में तो बच्चों के लिए वाटर बेल यानी पानी के लिए भी छुट्टी निर्धारित की गई है ताकि कोई स्टूडेंट गर्मी के चलते डीहाइड्रेट न हो.

आइएमडी ने जारी किया लू का अलर्ट

वहीं आईएमडी की ओर से उत्तर भारत के कई इलाकों में लू का अलर्ट जारी किया गया है. इसमें उत्तर प्रदेश के जिले भी शामिल हैं. हालांकि दो दिन पहले कई इलाकों में तेज हवाओं के साथ हल्की बूंदा-बांदी भी हुई है. लेकिन इसके साथ ही दोपहर में पारा तेजी से चढ़ रहा है.

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com