IPL2025: आईपीएल इतिहास के तीन सबसे बड़े खिलाड़ी- एमएस धोनी, विराट कोहली व रोहित शर्मा के बीच किसने सबसे ज्यादा चौके लगाए हैं, आइए इसके बारे में जानें.
विराट कोहली
विराट कोहली ने इंडियन प्रीमियर लीग में साल 2008 में डेब्यू किया था. वह लगातार 18 सीजन खेलने वाले चुनिंदा खिलाड़ियों की लिस्ट में मौजूद हैं. उन्होंने केवल एक ही टीम आरसीबी का प्रतिनिधित्व किया है. इस दौरान विराट ने कुल 260 मुकाबले खेले हैं.
जिसमें उन्होंने 8326 रन बनाए हैं. उनका औसत 39.27 का रहा है. वहीं कोहली ने 132.26 के स्ट्राइक रेट से रन बनाए हैं. दाएं हाथ के बैटर ने आईपीएल में 8 शतक व 59 अर्धशतक लगाए हैं. विराट कोहली के बल्ले से 732 चौके व 283 छक्के आए हैं.
रोहित शर्मा
मुंबई इंडियंस को अपनी कैप्टेंसी में पांच खिताब जिताने वाले रोहित शर्मा ने 2008 में आईपीएल में डेब्यू किया. मुंबई में आने से पहले वह डेक्कन चार्जर्स के लिए खेले थे. लगातार 18 सीजन खेलने वाले हिटमैन के नाम इस लीग में 264 मैच दर्ज हैं. जिसमें उन्होंने 6786 रन बनाए हैं.
रोहित का औसत 29.63 का है. वहीं हिटमैन ने 131.61 के स्ट्राइक रेट से रन बनाए हैं. 37 वर्षीय बल्लेबाज ने इंडियन प्रीमियर लीग में 609 चौके व 292 छक्के जड़े हैं. रोहित शर्मा के खाते में दो शतक व 44 अर्धशतक मौजूद हैं.
एमएस धोनी
चेन्नई सुपर किंग्स के दिग्गज एमएस धोनी आईपीएल के पहले संस्करण से खेलते आ रहे हैं. उन्होंने 272 मुकाबले खेले हैं. जिसमें माही ने कुल 5377 रन बनाए हैं. उनका औसत 38.96 का रहा है. वहीं 43 वर्षीय दिग्गज ने 137.87 के स्ट्राइक रेट के साथ गेंदबाजों की धुनाई की है. धोनी ने इंडियन प्रीमियर लीग में 24 फिफ्टी प्लस पारियां खेली हैं. उनके बल्ले से 373 चौके व 260 छक्के आए हैं.