धूं-धूंकर जलता दिखा फिल्म का सेट
आपको बता दें, फिल्म के सेट पर कोई छोटी-मोटी आग नहीं लगी है, बल्कि ये मामला काफी सीरियल लग रहा है. आप इस वीडियो में देख सकते हैं कि सेट जलकर खाक हो गया है. वहीं बता दें कि ये घटना आज की नहीं बल्कि 19 अप्रैल की है. जानकारी के अनुसार तेज हवाओं के कारण लगी आग करीब एक घंटे से अधिक समय तक जलती रही.
सेट पर अचानक आग लगने से चिंता में लोग
बताया जा रहा है कि फिलहाल इस जगह पर शूटिंग रोक दी गई है. आपको बता दें कि धनुष की फिल्म ‘इडली कढ़ाई’ का सेट, जिसे दुकानों, घरों और सड़क के साथ डिजाइन किया गया था, कुछ दिन पहले ही तैयार किया गया था. इस सेट पर 20 दिनों से अधिक समय तक शूटिंग चली. अब अचानक लगी आग ने सभी को चिंता में डाल दिया है. दमकलकर्मी कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाने में सफल रहे. अच्छी बात यह रही कि किसी के जलने या जख्मी होने की खबर नहीं है.