कनाडा में भारतीय छात्रा की गोली लगने से मौत, बस स्टैंड पर कर रही बस का इंतजार

हैमिल्टन पुलिस के अनुसार यह घटना शाम करीब 7.30 बजे की है. पुलिस को घटना की सूचना मिल. मौके पर पहुंची पुलिस ने पाया कि हरसिमरत रंधावा खून से लथपथ हालत में जमीन पर पड़ी थी.

कनाडा में एक भारतीय छात्रा की हत्या की खबर सामने आई है. यहां 21 वर्षीय छात्रा की गोली मारकर हत्या कर दी गई है. घटना को अंजाम उस समय दिया गया, जब छात्रा घर से निकली थी और बस स्टॉप पर बस का इंतजार कर रही थी. इस बीच कार सवार कुछ लोगों ने छात्रा पर गोली चला दी,  जिसके चलते उसकी मौत हो गई.  मृतका का नाम हरसिमरत रंधावा बताया जा रहा है, जो कनाडा के ओंटारियों में स्थित मेहॉक कॉलेज में पढ़ाई कर रही थी. फिल्म हैमिल्टन पुलिस इस मामले की जांच कर रही है.

भारतीय महावाणिज्य दूतावास ने जानकारी दी

टोरंटो स्थित भारतीय महावाणिज्य दूतावास ने जानकारी देते हुए बताया कि हैमिल्टम ओंटारियो में भारतीय छात्रा हरसिमरत रंधावा की मौत से गहरा दुख पहुंचा है. वहीं, स्थानीय पुलिस ने बताया कि हरसिमरत निर्दोष थीं, लेकिन वो एक गैंगवॉर का शिकार बन गई. स्थानीय पुलिस के अनुसार भारतीय छात्रा हरसिमरत जिस बस स्टेशन पर खड़ी थी और बस का इंतजार कर रही थी, वहां अचानक दो गुटों में गैंगवॉर छिड़ गई और आपस में गोलियां चलने लगीं. इस दौरान दो गाड़ियों में सवार लोग एक-दूसरे पर गोली चलाने का प्रयास कर रहे थे, जिसमें से एक गोली भारतीय छात्रा को जा लगी.

घटना से कोई लेना-देना नहीं

पुलिस की मानें तो भारतीय छात्रा हरसिमरत रंधावा का घटना से कोई लेना-देना नहीं है, वो अंजाने में भी गोली की चपेट में आ गई. फिलहाल पुलिस घटना की जांच कर रही है. टोरंटो में भारतीय दूतावास ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर जानकारी साझा करते हुए बताया कि हम हरसिमरत रंधावा के परिवार के साथ संपर्क में हैं. उनकी सभी जरूरतों का ध्यान रखा जा रहा है. इस संकट की घड़ी में हम सब उनके साथ हैं.

घटना शाम करीब 7.30 बजे की

हैमिल्टन पुलिस के अनुसार यह घटना शाम करीब 7.30 बजे की है. पुलिस को घटना की सूचना मिल. मौके पर पहुंची पुलिस ने पाया कि हरसिमरत रंधावा खून से लथपथ हालत में जमीन पर पड़ी थी. हरसिमरत के सीने में गोली लगी थी. भारतीय छात्रा को तुरंत अस्पताल में ले जाया गया, जहां उसकी मौत हो गई.

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com