सीलमपुर मर्डर में पुलिस को बड़ी कामयाबी मिली है. पुलिस ने लेडी डॉन के नाम से मशहूर जिकरा को गिरफ्तार कर लिया है.
दिल्ली के सीलमपुर में हुए कुणाल के मर्डर केस में बड़ा अपडेट सामने आया है. पुलिस ने हत्या केस के मामले में लेडी डॉन जिकरा को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस ने तीन लोगों को हिरासत में लिया है. दरअसल, गुरुवार रात सीलमपुर में पांच-छह लड़कों ने घेरकर 17 साल के कुणाल की हत्या कर दी. मृतक की पहचान कुणाल के रूप में हुई है. आशंका जताई गई है कि हत्या की साजिश ‘लेडी डॉन’ के नाम से मशहूर जिकरा ने रची थी. जिकरा अपने भाई के मर्डर का बदला लेना चाहती थी.