बिहार के जमुई में सड़क हादसा: पेड़ से टकराई कार, तीन युवकों ने मौके पर ही तोड़ा दम एक की हालत गंभीर

जमुई। बिहार के जमुई जिले में शनिवार सुबह लछुआर थाना क्षेत्र में महना पुलिया के पास एक भीषण सड़क हादसे में तीन युवकों की मौत हो गई, जबकि एक अन्य युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। सभी एक शादी समारोह से लौट रहे थे।

प्राप्त जानकारी के मुताबिक, सभी युवक जमुई शहर से अलीगंज प्रखंड के बेटवा गांव में एक बारात में शामिल होने गए थे। लौटते समय कार की रफ्तार करीब 100 किलोमीटर प्रति घंटा थी।

बताया जा रहा है कि ड्राइवर को झपकी आ गई, जिससे कार अनियंत्रित होकर एक पेड़ से टकरा गई। टक्कर इतनी जोरदार थी कि कार का शीशा टूट गया और सभी लोग बाहर गिर गए। मृतकों की पहचान 28 साल के बउआ गुप्ता, सिरचंद इलाके के रिशु सिन्हा और शहर के कल्याणपुर इलाके के विक्रम यादव (30 साल) के तौर पर हुई है। जबकि चौथा युवक रोहित कुमार गंभीर रूप से घायल है और उसका इलाज जमुई रेफरल अस्पताल में चल रहा है।

तेज आवाज सुन आस-पास के लोग वहां इकट्ठे हुए। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक चार में से तीन ने मौके पर ही दम तोड़ दिया था और एक की हालत गंभीर थी। पुलिस को स्थानीय लोगों ने ही दुर्घटना की सूचना दी।

मौके पर पहुंची पुलिस ने एक युवक को गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया। घायल को इलाज के लिए पहले सिकंदरा प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र भेजा गया। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

मौके पर पहुंची पुलिस ने भी पुष्टि की कि तेज रफ्तार कार पेड़ से टकरा गई जिससे हादसा हुआ। तीन युवकों ने मौके पर ही दम तोड़ दिया जबकि एक की हालत गंभीर बनी हुई है। घायल की पहचान टाऊन थाना क्षेत्र के रोहित कुमार के रूप में हुई है। कागजी कार्रवाई जारी है।

स्थानीय लोगों के मुताबिक अनियंत्रित कार पेड़ से टकराकर ऊपर तक उछली और तेज आवाज के साथ नीचे गिरी। कार के आगे का भाग पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। उसके परखच्चे उड़ गए।

 

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com