पंजाब किंग्स ने पिछली बार कब खेला था फाइनल मैच? क्या आपको है याद

में पंजाब किंग्स जिस शानदार फॉर्म में है, उसे देखकर फैंस को लग रहा है कि वह अपने खिताबी सूखे को खत्म कर सकती है. मगर, क्या आपको याद है इस टीम ने पिछला फाइनल कब खेला था.

 आईपीएल 2025 में श्रेयस अय्यर की कप्तानी वाली पंजाब किंग्स की टीम कमाल के फॉर्म में है और लगातार अच्छा प्रदर्शन करते हुए आगे बढ़ रही है. 7 में से 5 मैच जीतकर पंजाब टॉप-2 में पहुंच गई है. इस टीम के प्रदर्शन को देखकर ऐसा लग रहा है मानो ये टीम इस सीजन अपनी पहली आईपीएल ट्रॉफी जीतकर अपने खिताबी सूखे को खत्म कर सकती है. मगर, क्या आपको याद है कि पंजाब की टीम ने पिछली बार फाइनल कब खेला था?

पंजाब किंग्स ने अब तक खेला है सिर्फ एक फाइनल

IPL इतिहास में पंजाब किंग्स की टीम ने पिछला और एकमात्र फाइनल 2014 में खेला था. जी हां, 2008 से ये टीम लगातार टूर्नामेंट में हिस्सा ले रही है, लेकिन अब तक इसने सिर्फ एक ही फाइनल खेला है. उस सीजन लीग मैच में पंजाब ने कमाल का खेल दिखाया था और 22 अंकों के साथ टेबल टॉपर रहते हुए प्लेऑफ में पहुंची थी.

लेकिन फाइनल मैच में कोलकाता नाइट राइडर्स के हाथों मिली हार के साथ ही पंजाब का पहली ट्रॉफी जीतने का सपना भी चूर-चूर हो गया था. इसके बाद से 10 सीजन खेले जा चुके हैं, मगर ये टीम फाइनल तक का सफर तय नहीं कर पाई. इतना ही नहीं उसके बाद से ये टीम प्लेऑफ में भी नहीं पहुंच पाई है.

17 सीजन में बदले 16 कप्तान

ये जानकर विश्वास नहीं होता है कि कोई फ्रेंचाइजी आईपीएल में 17 सीजन में 16 खिलाड़ियों से कप्तानी करवा सकती है, लेकिन ये बिलकुल सच है और ये फ्रेंचाइजी कोई और नहीं प्रीति जिंटा की पंजाब किंग्स है. जी हां, पंजाब की टीम 2008 से ही टूर्नामेंट का हिस्सा है. पिछले 17 सीजनों में पंजाब ने 10 कप्तान बनाए हैं, वहीं 6 खिलाड़ी वो रहे हैं, जिन्होंने कप्तान की गैरमौजूदगी में टीम की कमान संभाली है. ऐसे में कुल 16 खिलाड़ी टीम की कप्तानी कर चुके हैं.

श्रेयस अय्यर की कप्तानी में बेहतरीन प्रदर्शन कर रही है PBKS

IPL 2025 में पंजाब किंग्स की टीम के कप्तान हैं श्रेयस अय्यर और इनकी कप्तानी में टीम कमाल का प्रदर्शन करके आ रही है. गौर करने वाली बात ये भी है कि इस टीम के हेड कोच रिकी पोंटिंग हैं. पोटिंग और अय्यर की जोड़ी इस सीजन पंजाब को उसकी पहली ट्रॉफी जिताने की पूरी कोशिश करेगी.

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com