मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन और उनकी पत्नी कल्पना सोरेन इस दौरे के लिए गुरुवार देर शाम विशेष विमान से रांची से नई दिल्ली पहुंच गए हैं। टीम के अन्य सदस्य शुक्रवार को दिल्ली के लिए रवाना हो रहे हैं।
19 अप्रैल को 11 सदस्यीय टीम दिल्ली से स्पेन की राजधानी मैड्रिड पहुंचेगी। इस टीम में मुख्य सचिव अलका तिवारी, सीएम के प्रधान सचिव अविनाश कुमार, उद्योग सचिव अरवा राजकमल, उद्योग निदेशक सुशांत गौरव एवं अन्य शामिल हैं।
बताया गया है कि 21 अप्रैल को मैड्रिड में इस टीम की मुलाकात प्रमुख कंपनियों के प्रतिनिधियों से होगी। इसके अगले दिन 22 अप्रैल को मैड्रिड में माइनिंग और स्टील सेक्टर की कंपनियों के प्रतिनिधियों के साथ मीटिंग होगी।
वहीं, 23 अप्रैल को बर्सिलोना में कृषि मंत्रालय के प्रतिनिधियों से वार्ता का कार्यक्रम निर्धारित है। इसके अलावा, उच्चस्तरीय टीम की 25 अप्रैल को स्वीडन के गोथनबर्ग में क्लीन एनर्जी पर काम करने वाली कंपनियों के प्रतिनिधिमंडल के साथ मुलाकात होनी है। 26 अप्रैल को उद्यमियों के साथ राज्य सरकार के अधिकारियों की वन-टू-वन मीटिंग होगी।
यह झारखंड की ‘हेमंत सोरेन 2.0’ सरकार के किसी प्रतिनिधिमंडल का पहला विदेशी दौरा है। सरकार की ओर से बताया गया है कि दौरा विदेशी निवेश के लिहाज से काफी महत्वपूर्ण है।
झारखंड सरकार राज्य में विकास से जुड़ी भविष्य की योजनाओं, संभावनाओं और राज्य में उपलब्ध संसाधनों के बारे में विदेशी उद्यमियों को जानकारी उपलब्ध कराएगी। राज्य सरकार की औद्योगिक एवं निवेश नीति के बारे में भी प्रजेंटेशन दिया जाएगा। टीम 27 अप्रैल को वापस झारखंड लौटेगी।