मोरिंगा को आयुर्वेद में काफी असरदार औषधि माना गया है. इसके पत्तियों के सेवन से कई गंभीर बीमारियों को जड़ से खत्म किया जा सकता है. आइए जानते हैं मोरिंगा के फायदे के बारे में.
मोरिंगा के पत्तियों को आयुर्वेद में काफी असरदार औषधि माना जाता है. इसके हरी पत्तियों में एंटीबायोटिक, एंटी इंफ्लेमेटरी, एंटी कैंसर और एंटी ऑक्सीडेंट गुण पाए जाते हैं. जो कई गंभीर बीमारियों को जड़ से खत्म करने में मदद कर सकते हैं. आइए इस लेख में जानते हैं मोरिंगा के किन-किन बीमारियों में फायदेमंद है और किन तरीकों से इसका सेवन करना चाहिए.
ब्लड शुगर को कंट्रोल करने में मददगार
मोरिंगा के पत्तियों में पाए जाने वाले क्लोरोफिल और एंटीऑक्सीडेंट्स ब्लड शुगर लेवल को कंट्रोल करने में मदद करते हैं. इसकी पत्तियां इंसुलिन सेंसिटिविटी बढ़ाती हैं और शुगर को कंट्रोल रखने में मदद करती हैं.
ब्लड प्रेशर और हार्ट के लिए फायदेमंद
मोरिंगा के पत्तियों में पाए जाने वाले पॉलीफेनोल्स और पोटैशियम ब्लड प्रेशर को कंट्रोल में रखने और हृदय की धमनियों को स्वस्थ रखने में मदद करते हैं. इससे दिल के दौरे और स्ट्रोक का खतरा कम हो सकता है.
एनीमिया और थकान दूर करता है
मोरिंगा आयरन का एक बेहतरीन स्रोत है. यह शरीर में हीमोग्लोबिन बढ़ाने में मदद करता है, जिससे एनीमिया के मरीजों को काफी लाभ मिलता है. साथ ही शरीर में ऊर्जा बनाए रखता है और थकान को दूर करता है.