क्या आप जानते हैं ‘रामायण’ में ‘राम-सीता’ का किरदार निभाने वाले गुरमीत चौधरी और देबिना बनर्जी ने असल जिंदगी में तीन बार शादी की थी?
टीवी इंडस्ट्री के फेमस कपल गुरमीत चौधरी और देबिना बनर्जी अक्सर अपनी लव लाइफ को लेकर सुर्खियों में आ जाते हैं. जी हां, दोनों की रोमांटिक स्टोरी फैंस को काफी पसंद आती है. लेकिन गुरमीत और देबिना ने अपनी लव लाइफ को काफी लंबे समय से छिपाकर रखा था. तो चलिए देबिना बनर्जी के बर्थडे पर हम आपको दोनों की खूबसूरत लव स्टोरी के बारे में बताते हैं. इसके साथ ही हम आपको ये भी बताएंगे कि दोनों ने कैसे तीन बार शादी की थी.
‘रामायण’ में निभाया था ‘राम-सीता’ का किरदार
आपको बता दें कि छोटे पर्दे के फेमस स्टार गुरमीत चौधरी और देबिना बनर्जी ने साल 2008 में टीवी पर आने वाला सीरियल ‘रामायण’ में ‘राम-सीता’ का किरदार निभाया था. वहीं इस शो के दौरान दोनों को एक दूसरे से प्यार हो गया था और कई साल तक दोनों ने रिलेशनशिप में रहने के बाद शादी कर ली थी. जी हां, गुरमीत चौधरी ने बॉलीवुड स्टाइल में एक्ट्रेस को एक रियलिटी शो के सेट पर प्रपोज किया था, लेकिन हर कोई हैरान तब हो गया जब सबको ये पता चला कि ये कपल दूसरी बार शादी कर रहा है.
तीन बार की थी शादी
बता दें कि एक इंटरव्यू के दौरान गुरमीत चौधरी ने कहा था कि उन्हें शुरुआत से ही पता था कि वो देबिना से शादी करना चाहते हैं. उन्होंने बताया था कि एक-दो बार डेट पर जाने के बाद ही उन्होंने एक्ट्रेस को सीधे शादी के लिए प्रपोज कर दिया था. बता दें, साल 2009 में दोनों ने बिना किसी को बताए मंदिर में गुपचुप तरीके से शादी कर ली थी. इसके ताकरीबन एक-डेढ़ साल बाद गुरमीत ने देबिना को रियलिटी शो ‘पति पत्नी और वो’ के सेट पर प्रपोज किया था और इस कपल ने परिवार और दोस्तों की मौजूदगी में दोबारा शादी रचाई थी. वहीं रामायण सीरियल के दौरान राम सीता के किरदार में भी इनकी शादी हुई थी, जिसके बाद अब कपल को लेकर कहा जाता है कि दोनों ने तीन बार शादी की है.