दिल्ली में चलने वाली है नई इलेक्ट्रिक बसें, गली-मोहल्लों से होते हुए आपको पहुंचाएगी मेट्रो स्टेशन

दिल्ली में 22 अप्रैल से DEVI इलेक्ट्रिक बस सेवा शुरू होने वाली है. शुरुआती चरण में 255 बसें दिल्ली की सड़कों पर दौड़ेंगी. किराया ₹10-₹25 रहेगा.

दिल्ली की भाजपा सरकार ने राजधानी में परिवहन व्यवस्था को बेहतर और सुविधाजनक बनाने के लिए बड़ा पैसला किया है. दिल्ली में 22 अप्रैल से DEVI  नाम की नई मोहल्ला इलेक्ट्रिक बस सेवा शुरू होने जा वाली है. इसके तहत, शुरुआती चरण में 255 छोटी इलेक्ट्रिक बसें सड़कों पर दिखाई देंगी.

मोहल्ला स्तर पर सुविधा का विस्तार

DEVI बस सेवा का मेन ऐम है- अंतिम मील की कनेक्टिविटी को अच्छा बनाना है. ये बसें छोटे-छोटे रूटों पर चलेंगी, जिससे मेन रोड और मेट्रो स्टेशन आपसे में जुड़ जाएंगे. DEVI की मदद से लोग आसानी से अपने घरों से अपने ऑफिस पहुंच सकते हैं. बड़ी बसों के मुकाबलें छोटी बसें तंग गलियों और मोहल्लों में आसानी से चल सकती है.

सबसे पहले, इन तीन डिपो से चलेंगी बसें

इलेक्ट्रिक बसों का संचालन सबसे पहले नांगली, ईस्ट विनोद नगर और गाजीपुर डिपो से किया जाएगा. अगर शुरुआती चरण में इस योजना को लोगों का अच्छा रिस्पॉन्स मिलता है तो भविष्य में इनकी संख्या और रूट्स में विस्तार किया जा सकता है.

बसों की विशेषताएं

  1. कुल 23 सीटें होंगी, जिनमें 6 सीटें महिलाओं के लिए आरक्षित होंगी.
  2. 13 यात्रियों खड़े होकर सफर कर सकते हैं.
  3. 6 बैटरी पैक के साथ कुल 196 किलोवाट की ऊर्जा क्षमता.
  4. एक बार फुल चार्ज होने पर बस 200 किलोमीटर तक का सफर कर सकती हैं.
  5. फुल चार्ज होने में 45 मिनट ही लगेंगे.

इतना रहेगा किराया

अब बात करते हैं मेन बात. बस का किराया ₹10, ₹15, ₹20 और ₹25 के स्लैब में तय किया जाएगा. पिंक टिकट के जरिए महिलाओं को नि:शुल्क यात्रा की सुविधा मिलेगी. सरकार का प्लान है कि 2025 तक 10,000 से ज्यादा इलेक्ट्रिक बसें सार्वजनिक परिवहन में शामिल किए जाएं.

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com