यात्रा करने की है प्लानिंग तो देख लें 18 और 19 अप्रैल को कौन-कौन सी ट्रेनें भारतीय रेलवे ने कर दी रद्द

समर वेकेशन को लेकर आप भी यात्रा करने की प्लानिंग कर रहे हैं और ट्रेन की टिकट बुक कर चुके हैं या करने वाले हैं तो एक बार भारतीय रेलवे की ओर से रद्द की गई ट्रेनों की सूची जरूर देख लें.

  गर्मियों की छुट्टियां शुरू होते ही बड़ी संख्या में लोग अपने परिवार के साथ घूमने का प्लान बनाते हैं. ज्यादातर लोग ट्रेन से सफर करना पसंद करते हैं, क्योंकि यह आरामदायक और किफायती विकल्प होता है, लेकिन अगर आप भी अप्रैल महीने में ट्रेन से यात्रा करने की योजना बना रहे हैं, तो यह खबर आपके लिए बेहद अहम है. भारतीय रेलवे ने इस महीने कई ट्रेनों को रद्द कर दिया है, जिससे यात्रा करने वाले लाखों लोगों को असुविधा हो सकती है रेलवे की ओर से यह कदम तकनीकी कार्यों और रेलवे लाइनों के विस्तार के चलते उठाया गया है. खासकर छत्तीसगढ़ के बिलासपुर-झारसुगुड़ा सेक्शन में चौथी लाइन बिछाने का कार्य चल रहा है, जिसके कारण इस रूट की कई ट्रेनें रद्द की गई हैं.

बिलासपुर-रायगढ़ रूट की ट्रेनें रद्द

इस कार्य का सीधा असर रायगढ़ और बिलासपुर के बीच चलने वाली लोकल मेमू ट्रेनों पर पड़ा है.

18 अप्रैल से 24 तक चलने वाली 68737 रायगढ़-बिलासपुर मेमू और 68738 बिलासपुर-रायगढ़ मेमू ट्रेनें रद्द कर दिया गया है. जबकि  68735 और 68736 मेमू ट्रेनों का संचालन भी 18 अप्रैल से ही बंद रहेगा जो 23 तक जारी रहेगा.

लंबी दूरी की ट्रेनों पर भी 18 और 19 अप्रैल से असर

-18113/18114 टाटानगर-बिलासपुर एक्सप्रेस,
– 18109/18110 नेता सुभाष चंद्र बोस (इतवारी) एक्सप्रेस,
– 12870/12869 हावड़ा-मुंबई एक्सप्रेस,
– 12879/12880 कुर्ला-भुवनेश्वर एक्सप्रेस,
– 12129/12130 पुणे-हावड़ा आज़ाद हिंद एक्सप्रेस,
– 12221/12222 पुणे-हावड़ा दुरंतो एक्सप्रेस।

महाराष्ट्र और ओडिशा के यात्रियों के लिए भी खबर

महाराष्ट्र और ओडिशा से चलने वाली कुछ महत्वपूर्ण ट्रेनें भी रद्द हैं:

– 12101/12102 ज्ञानेश्वरी एक्सप्रेस (एलटीटी-शालीमार),
– 12811/12812 हटिया-एलटीटी एक्सप्रेस,
– 12906 शालीमार-पोरबंदर एक्सप्रेस,
– 22893 साईनगर शिरडी-हावड़ा एक्सप्रेस।

इन तारीखों पर विशेष सतर्कता बरतें

जो यात्री 18 से 25 अप्रैल के बीच यात्रा करने वाले हैं, उन्हें खास सतर्क रहने की आवश्यकता है. कई ट्रेनों के संचालन पर असर पड़ा है और अचानक रद्द होने की स्थिति में आपकी यात्रा योजनाएं बाधित हो सकती हैं. यात्रा से पहले IRCTC या भारतीय रेलवे की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर अपनी ट्रेन की स्थिति जरूर जांच लें. बता दें कि अगर आपकी ट्रेन रद्द हो चुकी है, तो आप पूर्ण रिफंड के लिए पात्र हैं.

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com