अमेरिका और दक्षिण कोरिया को उत्तर कोरिया के तानाशाह राष्ट्राध्यक्ष ने धमकी दी है. दरअसल, दोनों देश इन दिनों सैन्य अभ्यास कर रहे हैं और इसी बात से किम जोंग उन नाराज है.
अमेरिका और उत्तर कोरिया के बीच वर्षों से दुश्मनी चली आ रही है. दोनों के बीच छत्तीस का आकंड़ा है. दोनों देशों के बीच कैसे रिश्ते हैं, ये बात दुनिया जानती है. उत्तर कोरिया के तानाशाह किम जोंग उन अमेरिका को अक्सर धमकी देते रहते हैं. इस बीच एक बार फिर तानाशाह किम जोंग उन ने अमेरिका को धमकी दी है.
दरअसल, अमेरिका और दक्षिण कोरिया अच्छे दोस्त हैं. दोनों देश इन दिनों सैन्य अभ्यास कर रहे हैं. इसी बात से किम जोंग नाराज हैं और उन्होंने दक्षिण कोरिया और अमेरिका को चेतावनी दी. किम जोंग उन का कहना है कि हम हर एक कार्रवाई का जवाब देंगे.