आपने कभी न कभी बाबा वेंगा और उनकी भविष्यवाणियों के बारे में जरूर सुना होगा. उन्होंने दुनिया के बारे में जो भविष्यवाणियां की हैं, जो सच हुई है. उन्होंने एक ऐसी भविष्यवाणी फिर से की है, जिसमें उन्होंने बताया है कि साल 2043 तक 44 देशों में इस्लामिक शासन रहेगा. अब ये कितनी सच होती है ये तो समय ही बताएगा. बता दें कि बाबा वेंगा ने 1996 में मरने से पहले वर्ष 5079 तक के लिए भविष्यवाणियां की थीं. आइए इस लेख में जानते हैं बाबा वेंगा की भविष्यवाणियों के बारे में विस्तार से…
44 देशों में होगा इस्लामिक शासन
बल्गेरियाई भविष्यवक्ता बाबा वेंगा ने अपने मरने से पहले भविष्यवाणी की थी कि वर्ष 2044 तक यूरोप के 44 देश मुस्लिम शासन के अधीन होंगे. बाबा वेंगा की भविष्यवाणियां उनके जीवनकाल के दौरान और उनकी मृत्यु के बाद भी सत्य हुई हैं. ऐसा माना जाता है कि उन्होंने अपने जीवनकाल में और अपनी मृत्यु से पहले भविष्य के बारे में जो कुछ भी कहा वह सच हुआ है.
ये भविष्यवाणियां हुई हैं सच
बाबा वेंगा की सभी भविष्यवाणियां सच हुई हैं. चाहे द्वितीय विश्व युद्ध की बात हो या सोवियत संघ के पतन की, सभी भविष्यवाणियां सच हुई हैं. इसके अलावा उन्होंने रूस-यूक्रेन युद्ध और म्यांमार में आए भूकंप की भी भविष्यवाणी की थी.
साल 2025 में सुनामी की भविष्यवाणी
बाबा वेंगा ने जुलाई 2025 में खतरनाक भविष्यवाणी की है. इसमें बताया गया है कि जुलाई के महीने में जापान और उसके आस-पास के देशों में बड़ी तबाही आ सकती है. यह सुनामी होगी, जो जापान और आस-पास के इलाके को अपने चरम पर ले जाएगी. यह 2011 में जापान में आई सुनामी से तीन गुना बड़ी होगी. इसका प्रभाव फिलीपींस, इंडोनेशिया, ताइवान जैसे देशों पर भी पड़ सकता है और भारी विनाश हो सकता है.