चिन्नास्वामी की पिच पर किसे मिलने वाली है मदद? जहां होगी टॉप-4 में मौजूद RCB vs PBKS की भिड़ंत

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और पंजाब किंग्स के बीच खेले जाने वाले मैच के दौरान चिन्नास्वामी स्टेडियम की पिच पर किसे मदद मिलने वाली है. आइये जानते हैं…

 रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और पंजाब किंग्स के बीच शुक्रवार को मुकाबला है. मैच एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेला जाएगा. ये सीजन का 34वां मुकाबला होगा. दोनों ही टीमें अपना-अपना पिछला मैच जीतकर आ रही हैं और दोनों ही टीमें टॉप-4 का हिस्सा हैं. ऐसे में 2 इनफॉर्म टीमों के बीच कांटे की टक्कर वाला मैच होगा. तो आइए आपको बताते हैं कि इस मैच के दौरान चिन्नास्वामी की पिच पर बल्लेबाजों या फिर गेंदबाजों में से किसे मदद मिलने वाली है.

कैसी होगी चिन्नास्वामी स्टेडियम की पिच?

एम. चिन्नास्वामी स्टेडियम को बल्लेबाजों के लिए स्वर्ग माना जाता है. छोटी बाउंड्री और पाटा पिच के कारण यहां लंबे-लंबे शॉट्स लगाना आसान हो जाता है, जिससे मैच आमतौर पर हाई-स्कोरिंग होते हैं. हालांकि, तेज गेंदबाजों को पारी की शुरुआत में कुछ हद तक स्विंग और सीम मूवमेंट का फायदा मिल सकता है, लेकिन जैसे-जैसे गेम आगे बढ़ता है, उनकी चुनौतियां भी बढ़ती जाती हैं. खासकर दूसरी पारी में मैदान पर ओस (ड्यू) की वजह से गेंदबाजों को पकड़ बनाने में कठिनाई होती है और गेंद हाथ से फिसलने लगती है.

स्पिन गेंदबाजों के लिए यह स्थिति और भी मुश्किल भरी होती है, क्योंकि ओस के चलते उन्हें गेंद पर ग्रिप बनाने में दिक्कत होती है. यही कारण है कि टॉस जीतने वाली टीमें आमतौर पर पहले बॉलिंग करना पसंद करती हैं, ताकि दूसरी पारी में ओस का फायदा उठाया जा सके.

चिन्नास्वामी स्टेडिययम में कैसा रहा है RCB और PBKS का प्रदर्शन

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) ने 93 मैच खेले हैं, जिसमें 43 में उसे जीत और 45 मैचों में हार मिली है. इसी तरह 1 मैच टाई रहा है और 4 मैच में कोई नतीजा नहीं निकल सका है. पंजाब किंग्स (PBKS) ने इस मैदान पर अब तक 13 मैच खेले हैं, जिसमें उन्होंने 5 मैच जीते हैं और 8 में हार का सामना किया है.

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com