दिल्ली के Seelampur इलाके में 17 साल के युवक की हत्या, हमलावर की तलाश में जुटी पुलिस

राजधानी दिल्ली के सीलमपुर इलाके में 17 साल के युवक की चाकू घोंपकर हत्या का मामला सामने आया है. परिजनों ने मौत के बदले मौत की मांग की और सड़कों पर जाम लगा दिया है. मामले की संवेदनशीलता को देखते हुए इलाके में भारी सुरक्षा बल तैनात किया गया है.

राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में अपराधियों के हौसले बुलंद हैं. ताजा मामला सीलमपुर इलाके से आया है. जहां 17 वर्षीय युवक की चाकू घोंप कर हत्या कर दी गई है. इस हत्या के पास इलाके में टेंशन बढ़ गया है. परिजनों ने सड़क जाम कर हत्यारे के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की है. दरअसल पुलिस को जानकारी मिली कि सीलमपुर इलाके में हमलावरों ने एक युवक पर चाकू से वार किए हैं. पीड़ित को अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां उसने दम तोड़ दिया. फिलहाल इलाके की संवेदनशीलता को देखते हुए भारी संख्या में पुलिसकर्मी तैनात कर दिए गए हैं.

वहीं परिजनों ने सड़क पर जाम लगाकर मौत के बदले मौत की मांग की है. परिजनों की मानें तो बेटा दूध और समोसे लेने निकला था, उसी वक्त घात लगाए बैठे हमलावरों ने उस पर चाकू से कई वार किए. परिजनों ने साहिल और गुसरा नाम के दो युवकों पर हत्या का आरोप लगाया है.

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com