दतिया पहुंची अक्षरा सिंह ने किए राजसत्ता की देवी मां पीतांबरा के दर्शन

मुंबई। भोजपुरी अभिनेत्री अक्षरा सिंह मध्य प्रदेश के दतिया स्थित पीतांबरा पीठ पहुंचीं, जहां उन्होंने देवी के दर्शन किए। सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर कर अभिनेत्री ने प्रशंसकों को झलक दिखाई, जिसमें वह भक्ति में डूबी हुई दिखाई दीं।

इंस्टाग्राम पर पोस्ट शेयर करते हुए अभिनेत्री ने कैप्शन में लिखा, “सर्व मंगल मांगल्ये, शिवे सर्वार्थ साधिके, शरण्ये त्र्यम्बके गौरी नारायणी नमोस्तुते। दतिया मां पीतांबरा।“

शेयर की गई तस्वीरों में अभिनेत्री गुलाबी रंग की साड़ी पहने हाथ में प्रसाद लिए नजर आईं। वह माथे पर रोली का तिलक और गले में प्रसाद स्वरूप मिले गेंदे की माला भी पहने दिखीं।

मध्यप्रदेश के दतिया जिले में स्थित मां पीतांबरा के मंदिर में दर्शन करने के लिए देश भर से श्रद्धालु पहुंचते हैं। यह पीठ राज्य के सबसे महत्वपूर्ण तीर्थस्थलों में से एक है, जहां देश भर से भक्त पहुंचते हैं। पीतांबरा देवी को शत्रुओं का नाश करने वाली और राजसत्ता की देवी माना जाता है। राजसत्ता की कामना रखने वाले भक्त उनकी आराधना करते हैं।

इस सिद्ध पीठ में राजनीति में सफलता की कामना के साथ पूर्व प्रधानमंत्री जवाहरलाल नेहरू, इंदिरा गांधी, अटल बिहारी वाजपेयी, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह समेत तमाम राजनीतिक गण माता का आशीर्वाद लेने के लिए पहुंच चुके हैं। मान्यता है कि यहां दर्शन करने से मनोकामना पूरी होती है और राजसत्ता का सुख मिलता है।

इससे पहले अभिनेत्री अक्षरा सिंह बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री से मुंबई में मुलाकात की थीं। इंस्टाग्राम पर तस्वीरों को शेयर करते हुए उन्होंने लिखा, “बालाजी और बागेश्वर सरकार अब मुंबई की धरती पर सीता राम।”

अक्षरा ने तीन तस्वीरें शेयर कीं, जिनमें 2 फोटो हनुमान जी की मूर्ति के साथ की हैं और एक बागेश्वर बाबा के साथ है। तस्वीर में धीरेंद्र शास्त्री, अक्षरा सिंह के हाथ में बागेश्वर धाम की तस्वीर देते दिखे। वहीं, अभिनेत्री तस्वीर को लेकर उनका आशीर्वाद लेती नजर आईं।

 

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com