हर चीज सोशल मीडिया पर अपडेट हो, यह जरूरी नहीं : फहमान खान

नई दिल्ली। टीवी इंडस्ट्री के लोकप्रिय अभिनेता फहमान खान को सोशल मीडिया पसंद है लेकिन एक हद तक। उन्होंने खुद इसका खुलासा किया। एक्टर के मुताबिक जिंदगी के कुछ पलों को सबके साथ शेयर करना ठीक नहीं लगता।

न्यूज एजेंसी आईएएनएस से बातचीत के दौरान अभिनेता ने बताया कि वह सोशल मीडिया पर ज्यादा एक्टिव नहीं रहते हैं। उनके हिसाब से सोशल मीडिया पर हर चीज अपडेट हो, यह जरूरी नहीं।

यह पूछे जाने पर कि वह सोशल मीडिया पर कितना एक्टिव होते हैं और क्या वह अपनी पर्सनल लाइफ से जुड़ी चीजों को शेयर करना पसंद करते हैं? इस पर फहमान ने बताया, “ मैं सोशल मीडिया पर बिल्कुल भी निर्भर नहीं हूं। मैं ज्यादा एक्टिव नहीं होता। क्योंकि, मेरा मानना है कि हर चीज को सोशल मीडिया पर शेयर करना और दुनिया को यह बताने की जरूरत नहीं है कि आपकी जिंदगी में क्या और कैसा चल रहा है।“

अभिनेता ने आगे बताया कि सोशल मीडिया पर स्क्रॉल करने के बजाय उन्हें दोस्तों और परिवार के साथ समय बिताना अच्छा लगता है। उन्होंने कहा, मुझे घूमना-फिरना अच्छा लगता है। किसी सुनसान जगह पर जाकर आराम करना और दोस्तों के साथ रहना अच्छा लगता है। मैं उन्हें अक्सर अपने घर बुलाता हूं या उनके घर चला जाता हूं।“

फहमान ने अपने अभिनय करियर की शुरुआत मॉडल के रूप में की थी। छोटे पर्दे पर उनका सफर साल 2015 में ‘ये वादा रहा’ में एक कैमियो के साथ शुरू हुआ और फिर साल 2016 में वह ‘कुंडली भाग्य’ में भी नजर आए थे। फहमान 2017 से ‘क्या कुसूर है अमला का’ , ‘इश्क में मरजावां’ और ‘मेरे डैड की दुल्हन’ में देखे गए थे।

अभिनेता ने हाल ही में टेलीविजन पर काम करने को लेकर बताया था यह एक ऐसा मंच है, जो आपको हर प्लेटफॉर्म पर काम करने के लिए तैयार करता है। उन्होंने बताया, टेलीविजन आपसे इतनी मेहनत करवाता है कि आप किसी भी प्लेटफार्म पर काम करने के लिए तैयार हो जाते हैं। आप टेलीविजन से बहुत कुछ सीखते हैं। यह आपको अन्य प्लेटफार्म्स के लिए तैयार करता है। एक अच्छा टीवी अभिनेता ओटीटी के साथ-साथ फिल्मों में भी बेहतरीन काम कर सकता है।

 

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com