ल्ली की टीम ने शानदार जीत हासिल की. आईपीएल में करीब 4 साल बाद कोई सुपर ओवर हुआ. इससे पहले 2021 आईपीएल में आखिरी बार सुपर ओवर हुआ था. तब भी दिल्ली उस मैच का हिस्सा थी. उनके सामने सनराइजर्स हैदराबाद खड़ी थी. दिल्ली कैपिटल्स ने चेन्नई में खेले गए मैच में हैदराबाद को पराजित किया था.
कमेंटेटर आकाश चोपड़ा ने बताया कि सलाइवा बैन हटाने के चलते सुपर ओवर संभव हुआ. उन्होंने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम पर एक वीडियो अपलोड की. इसमें पूर्व क्रिकेटर ने दावा किया कि इस नियम को वापस लाने के चलते अब गेंदबाजों को रिवर्स स्विंग मिलनी शुरु हो गई है. आकाश ने इस वीडियो में कहा,
“सलाइवा के इस्तेमाल से मिचेल स्टार्क को रिवर्स स्विंग मिली. राजस्थान के खिलाफ आखिरी ओवर में उन्होंने इसकी मदद से बेहतरीन यॉर्कर्स डाले. इसकी बदौलत दिल्ली हारा हुआ मैच जीत गई.”
कोविड के दौरान लगा था बैन
कोरोना महामारी के चलते आईपीएल के अलावा इंटरनेशनल क्रिकेट में सलाइवा के इस्तेमाल पर बैन लगा दिया गया था. दरअसल खिलाड़ी गेंद को चमकाने के लिए उस पर अपना लार लगाते हैं. सलाइवा के चलते बॉल का एक हिस्सा भारी हो जाता है.
इससे गेंदबाजों को रिवर्स स्विंग मिलती है. इंडियन प्रीमियर लीग के 18वें संस्करण से पहले बीसीसीआई ने सलाइवा बैन को हटा दिया. बॉलर्स को इस वजह से काफी मदद मिल रही है. साथ ही फैंस को एक बार फिर रिवर्स स्विंग का जादू देखने को मिल रहा है.