ईस्टर पार्टी में पाना चाहती हैं ग्लैम लुक, एक्ट्रेस आलिया भट्ट के डेनिम लुक और जेनेलिया के प्लेफुल फैशन से लें इंस्पिरेशन

 इस ईस्टर पार्टी आप सबसे हटके और ग्लैमरस लुक पाना चाहती हैं, तो यह आर्टिकल आपके लिए है. यहां हम सेलिब्रिटीज इंस्पायर्ड आउटफिट्स के बारे में बता रहे हैं, जो आपको सुपर ग्लैम लुक देंगे.

 इस साल 20 अप्रैल को ईस्टर फेस्टिवल मनाया जाएगा. ईसाई समुदाय इस त्योहार को पूरे हर्षोल्लास के साथ मनाता है. ऐसी मान्यता है कि इसी दिन प्रभु यीशु का पुनर्जन्म हुआ था, जिसकी खुशी में क्रिश्चियन लोग हर साल इस दिन को सेलिब्रेट करते हैं. आप भी इस साल ईस्टर पार्टी में शामिल होने वाली हैं और सोच रही हैं कि इस बार क्या पहनूं, तो इस सेलिब्रिटीज इंस्पायर्ड Fashion गाइड से मदद ले सकती हैं. यहां हम ट्रेंडी डिजाइन के आउटफिट्स आइडियाज बता रहे हैं, जो आपके फेस्टिव मूड से मैच करेंगे.

 पार्टी में देंगे सुपर स्टाइलिश और ग्लैमरस लुक

फेस्टिव मौकों पर तैयार होने के लिए बॉलीवुड सेलेब्स के स्टाइल से बेहतर इंस्पिरेशन और क्या हो सकता है? इस आर्टिकल में हम आपको कुछ ऐसे आउटफिट आइडियाज के बारे में बताएंगे, जो बॉलीवुड एक्ट्रेसेस के लुक्स से इंस्पायर्ड हैं. इन आउटफिट्स को आप आसानी से अपने वार्डरोब में शामिल कर सकती हैं. खास बात यह है कि इन Easter Outfits Ideas से मिलती-जुलती ड्रेसेस आपको ऑनलाइन शॉपिंग वेबसाइट्स पर भी मिल जाएंगी.

1. कृति सेनन का ग्लैमरस गाउन लुक

IIFA 2025 में कृति सेनन ने एक शानदार मरमेड-शेप गाउन पहना था, जिसमें असमेट्रिकल कटआउट्स और कोइल्ड फैब्रिक डिटेल्स थे. इस लुक को उन्होंने मिनिमल मेकअप और साटन पंप्स के साथ पेयर किया था, जो एक परफेक्ट ईस्टर ब्रंच लुक हो सकता है.

2. जेनेलिया डिसूज़ा का प्लेफुल ईस्टर फैशन

जेनेलिया डिसूज़ा ने ईस्टर के लिए ब्राइट और प्लेफुल आउटफिट्स चुने, जैसे कि फ्लोरल मोटिफ्स वाले को-ऑर्ड सेट्स और ब्रीजी सूट्स. ये Ladies Western Dresses लुक न केवल कंफर्टेबल है, बल्कि ईस्टर के फेस्टिव मूड को भी बखूबी कैप्चर करता है.

3. सोनम कपूर का व्हाइट सिल्क कुर्ता सेट

चैत्र नवरात्रि 2025 के दौरान सोनम कपूर ने एक व्हाइट सिल्क कुर्ता सेट पहना था, जिसे उन्होंने सिल्वर कोर्सेट-स्टाइल बेल्टेड वेस्ट के साथ पेयर किया था. यह लुक अंडरस्टेटेड एलिगेंस का परफेक्ट उदाहरण है और ईस्टर के लिए एक सोबर और स्टाइलिश विकल्प हो सकता है.

4. आलिया भट्ट का डेनिम लुक

आलिया भट्ट ने न्यू ईयर ईव के लिए एक डेनिम लुक चुना था, जिसमें उन्होंने डेनिम जैकेट और पैंट्स को स्टाइलिश तरीके से कैरी किया था. यह लुक कंफर्ट और स्टाइल का परफेक्ट ब्लेंड है, जिसे आप ईस्टर के कैजुअल गेट-टुगेदर में ट्राई कर सकती हैं.

5. माधुरी दीक्षित का गोल्ड ब्लेजर और ड्रेप्ड स्कर्ट

 

 

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com