अमित शाह आज मध्य प्रदेश में, सीआरपीएफ के स्थापना दिवस समारोह में होंगे शामिल

नीमच। केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह आज (गुरुवार को) मध्य प्रदेश के प्रवास पर हैं। वे यहां नीमच जिला मुख्यालय स्थित सीआरपीएफ के ग्रुप सेंटर में आयोजित केन्द्रीय रिजर्व पुलिस बल के 86वें स्थापना दिवस समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में शामिल होंगे। समारोह में मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव भी विशेष रूप उपस्थित रहेंगे।केन्द्रीय मंत्री अमित शाह बुधवार देर रात ही नीमच पहुंच गए थे। आधी रात को नीमच पहुंचने पर सीआरपीएफ ऑफिसर्स मेंस में मुख्यमंत्री डॉ.मोहन यादव ने पुष्प गुच्छ भेंट कर केन्द्रीय गृह मंत्री शाह का स्वागत कर उनकी अगवानी की। इस अवसर पर उप मुख्यमंत्री जगदीश देवड़ा, जिले की प्रभारी मंत्री निर्मला भूरिया, क्षेत्रीय सांसद, स्थानीय विधायकगण एवं अन्य जनप्रतिनिधि, उज्जैन कमिश्नर संजय गुप्ता, आईजी उमेश जोगा सहित वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी एवं केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल के अधिकारी उपस्थित थे।जनसम्पर्क अधिकारी राजेश बैन ने बताया कि सीआरपीएफ स्थापना दिवस प्रतिवर्ष 19 मार्च को मनाया जाता है। इसी दिन वर्ष 1950 में तत्कालीन गृहमंत्री सरदार वल्लभभाई पटेल द्वारा बल को ध्वज प्रदान किया गया था। इस वर्ष परेड को विस्तारित समारोहों के तहत आयोजित किया जा रहा है। इसी क्रम में आज नीमच में सीआरपीएफ परिसर में सीआरपीएफ के स्थापना दिवस समारोह आयोजित किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि समारोह में सीआरपीएफ की आठ टुकड़ियों द्वारा परेड की जाएगी। इस अवसर पर केन्द्रीय मंत्री शाह वीरता पदकों के लिए चयनित सीआरपीएफ कर्मियों को गैलेन्टरी मेडल्स प्रदान करेंगे। इससे पहले वह ‘शहीद स्थल’ पर वीर बलिदानियों को श्रद्धांजलि अर्पित करेंगे। गृह मंत्री शहीदों के परिवारों, परेड कमांडरों तथा जवानों के साथ संवाद भी करेंगे। समारोह में कोबरा, आरएएफ, वैली, क्यूएटी और डॉग स्क्वॉड जैसी इकाइयों द्वारा विशेष प्रस्तुति दी जाएगी।गौरतलब है कि 27 जुलाई 1939 को ब्रिटिश शासनकाल में ‘क्राउन रिप्रेजेंटेटिव पुलिस’ की स्थापना की गई थी, जिसे स्वतंत्रता के पश्चात 28 दिसंबर 1949 को देश के पहले गृह मंत्री सरदार वल्लभभाई पटेल ने रिजर्व पुलिस फोर्स (सीआरपीएफ) नाम दिया। सीआरपीएफ ने देशी रियासतों के एकीकरण से लेकर आंतरिक सुरक्षा, उग्रवाद-आतंकवाद विरोधी अभियानों, अंतरराष्ट्रीय शांति स्थापना, वीआईपी सुरक्षा और आपदा प्रबंधन तक अनेक मोर्चों पर सशक्त भूमिका निभाई है। आज यह विश्व का सबसे बड़ा और सुसज्जित अर्धसैनिक बल है।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com