सीएम योगी के नेतृत्व में देश के सभी आकांक्षात्मक जिलों में फतेहपुर, अटल पेंशन योजना में अव्वल

लखनऊ। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के कुशल नेतृत्व में उत्तर के सभी आकांक्षात्मक जिलों ने केंद्र सरकार की विभिन्न वित्तीय समावेशन की योजनाओं में उल्लेखनीय प्रदर्शन किया है। प्रदेश का आकांक्षात्मक जिला फतेहपुर ने अटल पेशंन योजना में लक्ष्य के सापेक्ष 376 प्रतिशत नामाकंन कर देश के 112 आकांक्षत्मक जिलों में प्रथम स्थान पर है। साथ ही प्रदेश के अन्य सभी सात आकांक्षात्मक जिलों का भी प्रदर्शन अटल पेंशन योजना, पीएम जीवन ज्योति बीमा योजना और पीएम जन सुरक्षा बीमा योजना में उल्लेखनीय रहा है।

फतेहपुर के साथ प्रदेश के सभी आकांक्षात्मक जिलों का अटल पेंशन योजना में बेहतर प्रदर्शन

सीएम योगी आदित्यनाथ के मार्गदर्शन में विकास की दृष्टि से पिछड़े प्रदेश के सभी 8 आकाक्षांत्मक जिलों ने केंद्र सरकार की लक्षित वित्तीय समावेशन की योजनाओं में लक्ष्य के सापेक्ष बेहतर प्रदर्शन किया है। हाल ही में पेश की गई राज्य स्तरीय बैंकर्स समति की रिपोर्ट में उत्तर प्रदेश के फतेहपुर, बहराइच, श्रावस्ती,बलरामपुर, सिद्धार्थनगर, चित्रकूट, चंदौली और सोनभद्र आकांक्षात्मक जिलों में हुये वित्तीय सुरक्षा कार्यों की वास्तविक स्थिति पेश की है। प्रदेश का फतेहपुर जिला वर्ष 2023-24 में अटल पेंशन योजना में 2,886 के लक्ष्य के सापेक्ष 10,850 का नामाकंन कर देश के सभी 112 आकांक्षात्मक जिलों में सबसे बेहतर प्रदर्शन किया है। यही नहीं चित्रकूट जिले ने अटल पेंशन योजना में 7,468 नामंकन कर लक्ष्य के सापेक्ष 259 प्रतिशत अधिक का प्रदर्शन किया है। जबकि चंदौली और सिद्धार्थनगर ने क्रमशः 5658 और 5308 नामांकन किये हैं, जो भी लक्ष्य से बेहतर प्रदर्शन है।

प्रदेश के 8 आकांक्षात्मक जिलों का वित्तीय समावेशन की योजनाओं में बेहतर प्रदर्शन

अटल पेंशन योजना के साथ पीएम जीवन ज्योति बीमा योजना और पीएम जन सुरक्षा बीमा योजना में भी प्रदेश के सभी आकांक्षात्मक जिलों का प्रदर्शन लक्ष्य के सापेक्ष बेहतर रहा है। पीएम जीवन ज्योति बीमा योजना के अंतर्गत बहराइच जिले ने 9772 के लक्ष्य के सापेक्ष 180 प्रतिशत अधिक 17560 नामांकन वर्ष 2023-24 में किये हैं। जो प्रदेश के आकांक्षात्मक जिलों में सर्वाधिक है। हालांकि पीएम जीवन ज्योति बीमा योजना में प्रदेश के सभी आकांक्षात्मक जिलों ने लक्ष्य से अधिक नामांकन किये हैं। इसी क्रम में पीएम जीवन सुरक्षा बीमा योजना में 30303 के लक्ष्य के सापेक्ष चित्रकूट और फतेहपुर जिलों ने क्रमशः 42439 एवं 40996 नामांकन किये हैं। जो लक्ष्य के सापेक्ष क्रमशः 140 और 135 प्रतिशत बेहतर प्रदर्शन है।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com