इस करीबी के निधन से टूटीं सपना चौधरी, पोस्ट शेयर कर बोलीं- ‘मुझे सबसे ज़्यादा प्यारी थी’

 हरियाणवी डांसर और सिंगर सपना चौधरी  ने हाल ही में एक पोस्ट शेयर कर बताया कि उनके एक करीबी का निधन हो गया है. इस खबर के साथ उन्होंने भावुक कर देने वाला कैप्शन भी लिखा है.

: हरियाणवी क्वीन सपना चौधरी  ने अपनी एक अलग पहचान बनाई हैं, अपने काम से सपना ने अपना नाम बनाया है. सपना के डांस के लोग दीवाने हैं. यही वजह है कि उनके डांस के वीडियोज अक्सर सोशल मीडिया पर वायरल होते रहते हैं.  हालांकि इस वक्त सपना अपने एक ऐसे वीडियो को लेकर चर्चा में हैं , जिसे देख आपकी भी आंखें नम हो जाएंगी.

सपना के इस करीबी का हुआ निधन

दरअसल, बीते दिनों सपनिा ने अपने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर कर बताया कि उनके एक करीबी का निधन हो गया है. वो करीबी था उनका पेट डॉग जिसका नाम क्वीन था. क्वीन के जाने से सपना का पूरा परिवार गमगीन है. वहीं अपने इस दुख को सपना ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर कर भी जाहिर किया है. उन्होंने एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें उनके पति वीर साहू क्वीन को नम आंखों से आखिरी विदाई देते हुए नजर आ रहे हैं.पेट डॉग को दफनाते हुए

क्वीन थी सपना को प्यारी

बता दें कि क्वीन सपना चौधरी के परिवार का अहम हिस्सा थी. इस बात का अंदाजा आप सपना के कैप्शन से भी लगा सकते हैं. उन्होंने पेट डाॅग के दफनाने की वीडियो को शेयर करते हुए लिखा है- ‘क्वीन साहू परिवार का अहम हिस्सा थी..इसने हमारे बेटे  को सहारा दे कर चलना सिखाया और पीठ पर बैठा कर घुमाया…मेरे खलनायक song में भी queen का role था..पोरस की माता @itssapnachoudhary को तो ये सबसे ज़्यादा प्यारी थी…पोरस जब पूछेगा queen कहाँ गई पापा..तो जवाब देना मुश्किल होगा. खैर उसकी आयु लगभग 11 साल थी और क्वीन रानी की तरह ही रही और रानी की तरह ही गई .

प्रकृति के पंच तत्व पाकृति को समर्पित. यही जीवन की सचाई है.मनुष्य स्वार्थी है वह ख़ुद की ख़ुशी के लिए दूसरो को जानवर बना कर रखना पसंद करता है…निर्मल हृदय से प्रार्थना कीजिए प्रभु queen को मुक्ति दे चरणों में निवास दें ..वही सर्वोच सुख है.’ सपना का दो दिन पहले शेयर किया गया ये पोस्ट इस वक्त सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com