DC और RR के बीच अहम मुकाबला, संजू सैमसन बना सकते हैं ये 2 बड़े रिकॉर्ड, इस मामले में MS धोनी को छोड़ सकते हैं पीछे

 

 आईपीएल 2025 का 32वां मैच 16 अप्रैल को दिल्ली कैपिटल्स और राजस्थान रॉयल्स के बीच दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में खेला जाएगा. इस मैच में राजस्थान के कप्तान संजू सैमसन के पास टी20 क्रिकेट ये 2 बड़े रिकॉर्ड अपने नाम करने का मौका है.

IPL 2025: आईपीएल 2025 का 32वां मुकाबला दिल्ली कैपिटल्स और राजस्थान रॉयल्स के बीच 16 अप्रैल को दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में खेला जाएगा. यह मैच दोनों ही टीमों के लिए काफी अहम है, दोनों ही टीमें अपनी पिछली हार से उबरने की कोशिश करेंगी. दिल्ली कैपिटल्स की टीम मुंबई इंडियंस से हारने के बाद इस मैच में उतरेगी और राजस्थान रॉयल्स की टीम रॉयल चैलेंजर्स बैंगलूरु से हारने के बाद इस मैच में उतरेगी. इस मैच में राजस्थान रॉयल्स के कप्तान संजू सैमसन के पास एक बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम करने का मौका है. आइए जानते हैं वो रिकॉर्ड क्या है.

संजू सैमसन के बना सकते हैं ये बड़ा रिकॉर्ड

इस मैच में राजस्थान रॉयल्स के कप्तान संजू सैमसन के पास एक बड़ा रिकॉर्ड बनाने का मौका है. वह टी20 क्रिकेट में 350 छक्के लगाने से सिर्फ 6 छक्के दूर हैं. संजू सैमसन अपनी धाकड़ बैटिंग के लिए जाने जाते हैं और इस सीजन में उन्होंने काफी शानदार प्रदर्शन किया है. अगर वह दिल्ली के खिलाफ इस मैच में अच्छा प्रदर्शन करते हैं, तो वह यह रिकॉर्ड आसानी से बना सकते हैं.

एमएस धोनी को पीछे छोड़ने का है मौका

संजू सैमसन के पास एमएस धोनी को पीछे छोड़ने का भी मौका है. धोनी ने 398 टी20 मैचों में 346 छक्के लगाए हैं, जबकि संजू ने 301 मैचों में 344 छक्के लगाए हैं. इस तरह संजू को धोनी को पीछे छोड़ने के लिए सिर्फ 3 छक्के और चाहिए. अगर वह 2 छक्के लगाते हैं तो वह धोनी के बराबरी पर पहुंच जाएंगे और 3 छक्के लगाकर उन्हें पीछे छोड़ सकते हैं.

संजू सैमसन का आईपीएल 2025 में प्रदर्शन

आईपीएल 2025 में संजू सैमसन का प्रदर्शन कुछ उतार-चढ़ाव से भरा रहा है. चोट के कारण उन्होंने शुरुआती चार मैच इम्पैक्ट प्लेयर के रूप में खेले थे, क्योंकि वह विकेटकीपिंग के लिए फिट नहीं थे. लेकिन इसके बावजूद उन्होंने अपनी बल्लेबाजी से अच्छे रन बनाए हैं. इस सीजन में अब तक उन्होंने 6 मैचों में 32.16 की औसत और 140.87 की स्ट्राइक रेट से 196 रन बनाए हैं. हालांकि इस सीजन वह केवल एक अर्धशतक ही लगा पाए हैं, लेकिन वह आने वाले मैचों में बड़ी पारी खेल सकते हैं.

 

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com