वित्त वर्ष 2024-25 में जीईएम से 1.3 करोड़ लोगों को मिला इंश्योरेंस कवर

नई दिल्ली। गवर्नमेंट ई मार्केटप्लेस (जीईएम) ने वित्त वर्ष 2024-25 के दौरान 1.3 करोड़ से अधिक लोगों को इंश्योरेंस की सुविधा प्रदान की है। इसमें हेल्थ, लाइफ और पर्सनल एक्सीडेंट पॉलिसी कवर शामिल हैं। वाणिज्य और उद्योग मंत्रालय ने बुधवार को यह जानकारी दी।

इंश्योरेंस पॉलिसियों की खरीद में अधिक दक्षता, पारदर्शिता और लागत प्रभावशीलता लाने के लिए जनवरी 2022 में जीईएम पर इंश्योरेंस सर्विसेज कैटेगरी की शुरुआत की गई थी।

मंत्रालय की ओर से जारी बयान में कहा गया कि जीईएम पर इस बात को सुनिश्चित किया गया है कि इंश्योरेंस रेगुलेटरी एंड डेवलपमेंट अथॉरिटी ऑफ इंडिया (आईआरडीएआई) द्वारा मान्यता प्राप्त सर्विस प्रोवाइडर्स को ऑनबोर्ड हो। साथ ही, जीईएम ने इंश्योरेंस सेवाएं प्रदान करने के लिए एक विश्वसनीय और भरोसेमंद तंत्र स्थापित किया है।

बयान में आगे कहा गया कि इस प्लेटफॉर्म के माध्यम से, खरीदार संगठन ग्रुप मेडिक्लेम, व्यक्तिगत दुर्घटना और टर्म इंश्योरेंस पॉलिसियों को आसानी से खरीद सकते हैं, जिससे बड़ी संख्या में लाभार्थियों को वित्तीय सुरक्षा मिल सकती है।

सरकार के मुताबिक, जीईएम की इंश्योरेंस सर्विसेज का एक बड़ा फायदा यह है कि यह बिचौलियों के बिना सरकारी खरीदारों और इंश्योरेंस कंपनियों के बीच सीधे लेनदेन की सुविधा प्रदान करता है। इससे इंश्योरेंस प्रक्रिया भी काफी हद तक तेज हो गई है और साथ ही बीमा प्रीमियम भी कम हो गया है, जिससे सरकारी संस्थाओं को बचत करने में मदद मिली है।

जीईएम के सीईओ अजय भादू ने कहा, जीईएम निर्बाध, सुरक्षित और लागत प्रभावी खरीद समाधान प्रदान करने के लिए अपने प्लेटफॉर्म को लगातार बेहतर बनाने के लिए प्रतिबद्ध है। 1.3 करोड़ इंश्योंर्ड व्यक्तियों की उपलब्धि सरकारी संगठनों के अपनी इंश्योरेंस आवश्यकताओं के लिए जीईएम पर बढ़ते विश्वास को दर्शाती है, जो सार्वजनिक खरीद में एक परिवर्तनकारी शक्ति के रूप में इसकी भूमिका की पुष्टि करती है।

लाइफ और हेल्थ इंश्योरेंस के अलावा, इस प्लेटफॉर्म पर अन्य प्रकार के इंश्योरेंस भी खरीद जा सकते हैं, जिसमें एसेट्स इंश्योरेंस, ट्रांसिट और मरीन इंश्योरेंस, लायबिलिटी इंश्योरेंस, मोटर इंश्योरेंस, फसल इंश्योरेंस और साइबर इंश्योरेंस शामिल हैं।

 

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com