लैवी और वैन ह्युसेन के मिल रहे 75% तक की छूट पर, हाथ से न जाने दें मौका

 ऑफिस जाने के लिए नया हैंडबैग लेने की सोच रही हैं, लेकिन आपको स्पेस के साथ स्टाइल का कॉम्बिनेशन भी चाहिए? तो इस वर्सेटाइल कलेक्शन को एक्सप्लोर करें.

 कपड़ों और फुटवियर की तरह अब हैंडबैग्स भी एक स्टाइल स्टेटमेंट बन गया है. आउटफिट्स और लुक के हिसाब से लोग अलग-अलग तरह के हैंडबैग्स ले रहे हैं. आप भी एक नया हैंडबैग लेने की सोच रही हैं, तो इस बजट फ्रेंडली शोल्डर हैंडबैग कलेक्शन को एक्सप्लोर कर सकती हैं. यहां हम किफायती कीमत में आ रहे स्टाइलिश हैंडबैग्स की जानकारी दे रहे हैं, जो जिन्हें आप Fashion शॉपिंग वेबसाइट्स से सस्ते कीमत में ले सकती हैं. इन बैग्स की खासियत यह है कि ये न केवल पर्सनल स्टाइल को शो करते हैं बल्कि आपकी स्टाइलिंग में एक एलिगेंट फैक्टर ऐड भी करते हैं.

 हैवी डिस्काउंट, अभी करें ऑर्डर

जाहिर सी बात है कि मार्केट में अलग-अलग डिजाइन और यूएसपी फैक्टर वाले अनगिनत हैंडबैग ब्रांड्स मौजूद हैं. लोकल से लेकर प्रीमियम प्राइस रेंज वाले हैंडबैग मिल जाते हैं. लेकिन उनमें से अपने लिए बेस्ट हैंडबैग चुनना किसी मुश्किल काम को करने से कम नहीं. आपको इस परेशानी का सामना न करना पड़े, इसके लिए हम 5 बेस्ट Branded Ladies Purse की जानकारी दे रहे हैं. ये हैंडबैग मिंत्रा पर 75% तक के डिस्काउंट के साथ मौजूद हैं. चाहे आपको ऑफिस के लिए एक क्लासी बैग चाहिए या वीकेंड ब्रंच के लिए कोई ट्रेंडी ऑप्शन. ये बैग्स हर मौके पर आपको स्टाइलिश बनाएंगे. तो चलिए देखते हैं वो टॉप डील्स जो आपके स्टाइल गेम को एक लेवल ऊपर ले जाएंगी.

1. Lavie होबो बैग

ये बैग स्टाइल और यूजफुलनेस का परफेक्ट कॉम्बिनेशन है. मीडियम साइज का ये होबो बैग हाई-क्वालिटी फॉक्स लेदर से बना है और इसका मोनोग्राम डिटेल वाला डिजाइन इसे बहुत क्लासी लुक देता है. इसके अंदर काफी स्पेस और मल्टी-यूटिलिटी पॉकेट्स हैं, जो इस Hand Bags For Ladies को रेगुलर यूज के लिए एक बढ़िया चॉइस बनाते हैं. बैग में 3 इंटर्नल पॉकेट्स हैं. इसका लेदर स्ट्रैप मजबूत और आरामदायक है.

2. ZOUK शोल्डर बैग

एक ऐसा हैंडबैग लेना चाहती हैं, जो सभी आउटफिट्स के साथ अच्छे से पेयर हो जाए, तो कलरफुल डिजाइन के इस ज़ोक स्लिक बैग को ले सकती हैं. लेदर और जूट से बना हुआ ये बैग न केवल इको फ्रेंडली है बल्कि इसका टेक्सचर भी बहुत यूनिक है. इस बैग को वीगन और इको कॉन्शियस मटेरियल से तैयार किया गया है. इस Branded Ladies Purse में अंदर काफी स्पेस है. इसका डिजाइन एलिगेंट है और प्रीमियम हार्डवेयर से इसे तैयार किया गया है. हर सीजन में इस बैग को आप कैरी कर सकती हैं.

3. H&M बकेट बैग

प्रीमियम ब्रांड्स का हैंडबैग लेना आपकी पहली च्वॉइस है, तो H&M का यह बकेट बैग जरूर लीजिए. विंटेज लुक वाला यह बैग आपको पक्का पसंद आएगा. इसे पॉलिएस्टर मटरेयिल से तैयार किया गया है. बैग को स्टाइलिश तरीके से कैरी करने के लिए इसमें हैंडल और ड्रॉस्ट्रिंग दोनों दिया गया है. शोल्डर स्ट्रैप को आप अपने हिसाब से एडजस्ट कर सकती हैं. चाहे तो आप इसके स्ट्रैप को डिटैच भी कर सकती हैं. यह साइज में कॉम्पैक्ट Hand Bags For Ladies है. लेकिन इसका डिजाइन मजबूत है. कैजुअल और फॉर्मल आउटफिट्स दोनों के साथ आप इसे पेयर कर सकती हैं.

4.LAVIE Signature टोट बैग

स्टाइल और एलिगेंस का परफेक्ट मिक्स है लैवी का ये सिग्नेचर टोट हैंडबैग. इसे प्रीमियम क्वालिटी के सिंथेटिक लेदर मटेरियल से बनाया गया है. इसका डिजाइन स्लीक और बहुत ही स्मार्ट है. बैग में तीन पॉकेट्स और काफी स्पेस हैं. ऑफिस या पार्टी, दोनों के लिए यह Shoulder Bags For Women एकदम बढ़िया चॉइस है. डे और नाइट लुक दोनों में आप इसे कैरी कर सकती हैं. इसा स्ट्रैप एडजस्टेबल है.

5. Van Heusen शोल्डर बैग

अगर आपको क्लीन और मिनिमल डिजाइन पसंद है, तो वैन ह्युसेन का यह शोल्डर बैग आपको जरूर पसंद आएगा. इसका स्ट्रक्चर्ड शेप और पुश-लॉक क्लोजर इसे प्रोफेशनल और एलिगेंट लुक देता है. स्लीक और मॉडर्न डिजाइन होने की वजह से ऑफिस गोइंग लड़कियां इसे लेना पसंद करती हैं. हाई क्वालिटी के मटेरियल से इस Branded Ladies Purse को तैयार किया गया है. इसमें तीन इंटीरियर पॉकेट्स और स्पेशियस कंपार्टेमेंट है.

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com