KKR की शर्मनाक हार, पंजाब किंग्स ने रचा इतिहास, बना डाला ये बड़ा रिकॉर्ड

कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) को 16 साल बाद पंजाब किंग्स के खिलाफ आईपीएल में शर्मनाक हार का सामना करना पड़ा. 112 रन के आसान लक्ष्य का पीछा करते हुए टीम केवल 95 रन बनाकर ऑलआउट हो गई.

IPL 2025: आईपीएल 2025 का सीजन हर टीम के लिए कुछ न कुछ नया लेकर आ रहा है. जहां कुछ टीमें शानदार प्रदर्शन कर रही हैं, वहीं कुछ को शर्मनाक हार का सामना करना पड़ रहा है. ऐसा ही एक मुकाबला 15 अप्रैल को देखने को मिला, जब कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) को पंजाब किंग्स के खिलाफ बेहद साधारण लक्ष्य का पीछा करते हुए 18 रन से हार का सामना करना पड़ा. इस हार के साथ KKR के नाम एक ऐसा रिकॉर्ड जुड़ गया, जिसे वो कभी याद नहीं रखना चाहेंगे.

मैच का हाल

कोलकाता नाइट राइडर्स और पंजाब किंग्स के बीच यह मुकाबला 15 अप्रैल को खेला गया. पंजाब की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए सिर्फ 112 रन बनाए. यह एक ऐसा स्कोर था जिसे आमतौर पर किसी भी टी20 टीम के लिए आसानी से हासिल किया जा सकता है. लेकिन KKR की बल्लेबाजी पूरी तरह से फ्लॉप रही. पूरी टीम सिर्फ 15.1 ओवर में 95 रन पर ऑलआउट हो गई और उन्हें 18 रन से हार का सामना करना पड़ा.

16 साल बाद दोहराया गया इतिहास

KKR की यह हार इसलिए भी ज्यादा शर्मनाक मानी जा रही है क्योंकि यह 16 साल बाद ऐसा हुआ है जब कोलकाता की टीम 100 से कम स्कोर पर आउट हुई है. इससे पहले साल 2009 में मुंबई इंडियंस के खिलाफ KKR की टीम 95 रन पर सिमट गई थी. यानी 16 साल बाद टीम को फिर से वही खराब दिन देखना पड़ा.

तीसरा सबसे कम स्कोर

95 रन KKR का आईपीएल में लक्ष्य का पीछा करते हुए तीसरा सबसे कम स्कोर है. इसके अलावा यह पंजाब किंग्स के खिलाफ किसी भी टीम का तीसरा सबसे कम स्कोर भी है. इससे पहले दिल्ली कैपिटल्स की टीम 2017 में पंजाब के खिलाफ 67 रन पर आउट हुई थी और मुंबई इंडियंस 2011 में 87 रन पर सिमटी थी.

पंजाब ने बनाया नया इतिहास

इस जीत के साथ पंजाब किंग्स ने एक ऐतिहासिक रिकॉर्ड भी अपने नाम कर लिया. उन्होंने आईपीएल इतिहास में सबसे कम स्कोर (112 रन) को सफलतापूर्वक डिफेंड करने का कारनामा किया. इससे पहले चेन्नई सुपर किंग्स ने 2009 में पंजाब के ही खिलाफ 116 रन को डिफेंड किया था, लेकिन अब पंजाब ने वो रिकॉर्ड तोड़ दिया है.

 

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com