ऑरेंज कैप हासिल करने से महज इतने रन दूर हैं विराट कोहली, अगले मैच में कर सकते हैं ये कारनामा

 विराट कोहली के लिए आईपीएल 2025 अच्छा गुजरा है. अब तक इस सीजन में वह 3 अर्धशतक लगा चुके हैं. साथ ही विराट ऑरेंज कैप पाने से कुछ ही रन दूर हैं.

 राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ पिछले मैच में विराट कोहली ने आरसीबी के लिए शानदार पारी खेली. दाएं हाथ के बैटर ने 45 गेंदों का सामना करके 62 रन ठोके. उनकी इस इनिंग में 4 चौके व 2 छक्के शामिल रहे. कोहली के बल्ले से आईपीएल 2025 में कुल 3 अर्धशतकीय पारियां निकली हैं. साथ ही 36 वर्षीय बैटर सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ियों की लिस्ट में टॉप-5 में शुमार हैं.

आईपीएल 2025 में प्रदर्शन

विराट कोहली ने आईपीएल 2025 में कुल 6 मुकाबले खेले हैं. जिसमें दाएं हाथ के बैटर ने 248 रन जड़े हैं. इस दौरान उनका औसत 62 का रहा है. वहीं कोहली ने 143.35 के स्ट्राइक रेट से गेंदबाजों की धुनाई की है. आरसीबी बल्लेबाज ने दो बार नाबाद रहते हुए तीन फिफ्टी लगाई है. इस सीजन विराट का सर्वोच्च स्कोर 67 है. साथ ही दिग्गज खिलाड़ी के बल्ले से 20 चौके व 10 छक्के आए हैं.

ऑरेंज कैप पाने के करीब

ऑरेंज कैप की रेस में इस समय विराट कोहली पांचवे पायदान पर मौजूद हैं. उनसे आगे पंजाब किंग्स के श्रेयस अय्यर (250), लखनऊ सुपर जायंट्स के मिचेल मार्श (295), गुजरात टाइटंस के साई सुदर्शन (329) और पहले पायदान पर लखनऊ के ही निकोलस पूरन (357) हैं. कोहली अगर अगले मैच में 110 रन बनाने में कामयाब हो जाते हैं, तो वह ऑरेंज कैप हासिल कर लेंगे.

अगला मुकाबला इस दिन

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु आईपीएल 2025 में अपना अगला मैच पंजाब किंग्स से खेलेगी. 18 अप्रैल को इस धमाकेदार मुकाबले का आयोजन होगा. बेंगलुरु में स्थित चिन्नास्वामी स्टेडियम इसकी मेजबानी करने वाला है. अंक तालिका की बात करें तो रजत पाटीदार की अगुवाई वाली टीम तीसरे पायदान पर मौजूद है.उन्होंने पहले छह में से 4 मैच जीते हैं. वहीं दो में उन्हें हार का सामना करना पड़ा. आरसीबी के कुल 9 अंक हैं. दूसरी तरफ पंजाब 5 मैचों में 3 जीत व 2 हार समेत 6 अंकों के साथ छठे नंबर पर काबिज है.

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com