IPL 2025: RR vs RCB मैच में इन खिलाड़ियों को आप बना सकते हैं अपनी ड्रीम11 टीम का कप्तान और उपकप्तान, फॉर्म में हैं खिलाड़ी

IPL 2025: रविवार को 2 रॉयल्स टीम आमने-सामने आने वाली हैं. तो आइए RR vs RCB के बीच खेले जाने वाले मैच के लिए ड्रीम11 प्लेयर्स चुनने में आपकी मदद करते हैं.

author-image

 

 आईपीएल 2025 के 28वें मैच में राजस्थान रॉयल्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु का आमना-सामना होने वाला है. एक ओर जहां, रजत पाटीदार की कप्तानी वाली RCB 6 अंकों के साथ अंक तालिका में चौथे नंबर पर है, तो वहीं संजू सैमसन की राजस्थान रॉयल्स 7वें स्थान पर है. दोनों ही टीमें जीत के साथ प्वॉइंट्स टेबल में अपनी स्थिति को सुधारना चाहेंगे. ऐसे में मैच का रोमांचक होना तय है. तो आइए आपको हम उन मैच विनर खिलाड़ियों के बारे में बताते हैं, जिन्हें आप इस मैच के दौरान अपनी ड्रीम11 टीम के लिए चुन सकते हैं.

किसे चुन सकते हैं कप्तान?

राजस्थान रॉयल्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बीच खेले जाने वाले मैच के दौरान आप विराट कोहली को कप्तान बना सकते हैं. ये मैच सवाई मानसिंह स्टेडियम में खेला जाने वाला है और इस मैदान पर विराट शतक भी लगा चुके हैं. ऐसे में RR के साथ खेले जाने वाले मैच में विराट के बल्ले से बड़ी पारी देखने को मिल सकती है. इस सीजन के उनके प्रदर्श की बात करें, तो उन्होंने 5 मैचों में 2 अर्धशतक जड़े हैं. इस बात में कोई संदेह नहीं है कि विराट एक ऐसे खिलाड़ी हैं, जो एक बार सेट हो जाएं, तो मैच को विपक्षी टीम से दूर ले जाने में माहिर हैं.

किसे चुन सकते हैं उपतकप्तान

RR vs RCB मैच के लिए आप अपनी ड्रीम11 टीम में फिल सॉल्ट को उपकप्तान के रूप में चुन सकते हैं. सॉल्ट कोहली के साथ ओपनिंग करते हैं और राजस्थान के खिलाफ वह बड़ी पारी खेल सकते हैं. इसलिए इस खिलाड़ी को आप उपकप्तान के रूप में चुन सकते हैं.

(राजस्थान रॉयल्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ड्रीम11 प्रिडिक्शन)

कप्तान- विराट कोहली

उपकप्तान – फिल सॉल्ट

विकेटकीपर –  संजू सैमसन

बल्लेबाज – यशस्वी जायसवाल, फिल साल्ट, रजत पाटीदार, टिम डेविड

ऑलराउंडर – लियम लिविंगस्टोन, क्रुणाल पांड्या, रियान पराग

गेंदबाज – भुवनेश्वर कुमार, जोफ्रा आर्चर, संदीप शर्मा

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com