आईपीएल 2025 के 29वें मैच में आज दिल्ली कैपिटल्स और मुंबई इंडियंस की भिड़ंत होगी. इस मैच में दोनों टीमों से 5 खिलाड़ी तय कर सकते हैं कि DC और MI में जीत किसकी होग: ये 5 खिलाड़ी तय करेंगे कि दिल्ली और मुंबई में से किसकी होगी जीत, 2 दिग्गज तेज गेंदबाज शामिल
आईपीएल 2025 का 29वां मैच आज (13 अप्रैल) दिल्ली कैपिटल्स और मुंबई इंडियंस के बीच खेला जाएगा. दोनों टीमें दिल्ली के होम ग्राउंड अरुण जेटली स्टेडियम में आमने-सामने होंगी. IPL 2025 में अब तक दिल्ली कैपिटल्स की टीम अजेय रही है. DC ने अपने सभी 4 मैचों में जीत हासिल की है और टॉप पर है, लेकिन मुंबई इंडियंस ने 5 में से 4 मैचों में हार का सामना किया है. ऐसे आज मुंबई इंडियंस जीत की पटरी पर आना चाहेगी. वहीं दिल्ली कैपिटल्स इस मैच में जीत हासिल कर खुद को मजबूत करेगी. इन दोनों टीमों की जीत इनके ये 5 खिलाड़ी तय कर सकते हैं
रोहित शर्मा
IPL 2025 में अब तक मुंबई इंडियंस के पूर्व कप्तान रोहित शर्मा का बल्ला खामोश रहा है, लेकिन मुंबई इंडियंस को ये मैच जीतना है तो रोहित का बल्ला चलना जरूरी होगा. अरुण जेटली स्टेडियम में रोहित एक बड़ी पारी खेल सकते हैं. आखिरी बार यहां रोहित ने 2023 वनडे वर्ल्ड कप में अफगानिस्तान के खिलाफ शानदार शतक लगाते हुए 131 रनों की शानदार पारी खेली थी. वहीं T20 World Cup 2024 के सेमीफाइनल मैच में रोहित ने मिचेल स्टार्क की जमकर पिटाई की थी. ऐसे में आज मिचेल के सामने रोहित का बल्ला चल गया तो मुंबई की टीम इस मैच को जीत सकती है.
जसप्रीत बुमराह
आईपीएल 2025 में जसप्रीत बुमराह ने RCB के खिलाफ मैच से मुंबई इंडियंस की प्लेइंग 11 में वापसी की थी. हालांकि इस मैच में बुमराह को कोई विकेट नहीं मिला था, लेकिन उन्होंने 4 ओवर में सिर्फ 29 रन ही दिए थे. ऐसे में DC के खिलाफ मैच में बुमराह शुरुआती विकेट ले लेते हैं तो MI को जीत मिल सकती है.
केएल राहुल
RCB के खिलाफ मैच में केएल राहुल ने 93 रन की पारी खेल दिल्ली को शानदार जीत दिलाई थी. आईपीएल 2025 में अब तक केएल राहुल शानदार फॉर्म में नजर आए हैं और काफी आक्रामक खेल रहे हैं. ऐसे में मुंबई इंडियंस के खिलाफ केएल राहुल का बल्ला चला तो दिल्ली कैपिटल्स को उसकी पांचवीं जीत मिल सकती है.
मिचेल स्टार्क
IPL 2025 में मिचेल स्टार्क ने अब तक 9 विकेट चटकाए हैं. हालांकि उन्होंने 9.48 की इकॉनामी से रन खर्च किए हैं, लेकिन मिचेल स्टार्क एक ऐसे गेंदबाज हैं जो किसी भी बल्लेबाज को पवेलियन का रास्ता दिखा सकते हैं. इस सीजन वो एक मैच में 5 विकेट हॉल भी ले चुके हैं. ऐसे में वो रोहित शर्मा के अलावा शुरुआती विकेट और हासिल कर लेते हैं तो दिल्ली कैपिटल्स की जीत तय है.