पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद में पिछले दिनों हिंसा भड़क गई. जिसे लेकर केंद्र सरकार ने बड़ा एक्शन लेते हुए सीमा सुरक्षा बल (BSF) की पांच कंपनियों को तैनात किया गया है.
नए वक्फ कानून को लेकर पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद में बीते दिनों हिंसा भड़क गई. जिसमें तीन लोगों की मौत हो चुकी है. जबकि कई लोग और पुलिसकर्मी भी घायल हुए हैं. अब इस हिंसा को लेकर केंद्र सरकार ने कड़ा एक्शनल लिया है. दरअसल, हाईकोर्ट के आदेश के बाद केंद्र सरकार ने मुर्शिदाबाद में बीएसएफ की पांच कंपनियों को तैनात किया गया है.