‘फिट इंडिया संडे ऑन साइकिल’ कार्यक्रम में शामिल हुए एक शख्स ने आईएएनएस से बातचीत में कहा कि यह एक अच्छा अभियान है। मेरा मानना है कि लोगों को खुद को फिट रखने के लिए सुबह-सुबह शरीर को चुस्त-दुरुस्त रखने के लिए कुछ न कुछ एक्टिविटी करनी चाहिए।
वहीं, एक अन्य शख्स ने बताया कि मैं साइकिलिंग नहीं करता हूं, लेकिन यह एक अच्छा अभियान है। मैं खुद को फिट रखने के लिए योग, क्रिकेट और जिम जाता हूं। मैं प्रधानमंत्री मोदी को धन्यवाद देना चाहता हूं, जिन्होंने ‘फिट इंडिया संडे ऑन साइकिल’ कार्यक्रम की शुरुआत की है।
कार्यक्रम में शामिल हुए एक युवा ने ‘फिट इंडिया संडे ऑन साइकिल’ के लिए पीएम मोदी की तारीफ की। उन्होंने कहा, मैं सभी लोगों से अपील करना चाहता हूं कि ‘फिट इंडिया संडे ऑन साइकिल’ में अधिक से अधिक तादाद में जुड़ें। ताकि स्वच्छ पर्यावरण को बढ़ावा मिले और खुद की सेहत में सुधार हो।
कार्यक्रम में शामिल हुई एक महिला ने बताया कि फिट इंडिया कार्यक्रम की शुरुआत पीएम मोदी ने साल 2019 में की थी। उसके बाद से फिटनेस से संबंधित कई कार्यक्रमों का आयोजन किया गया है। उसी की तर्ज पर हर संडे को ‘फिट इंडिया संडे ऑन साइकिल’ कार्यक्रम चलाया जा रहा है। इससे फिटनेस का संदेश लोगों तक पहुंचाया जा रहा है। मेरा मानना है कि साइकिलिंग करने से शरीर के लिए काफी लाभ होता है।
बता दें कि यह कार्यक्रम भारत सरकार के फिट इंडिया मिशन के तहत आयोजित किया जाता है, जिसका उद्देश्य लोगों को शारीरिक रूप से सक्रिय रहने और स्वस्थ जीवनशैली अपनाने के लिए प्रोत्साहित करना है। साइकिलिंग हृदय रोग, मधुमेह और मोटापे जैसे रोगों के जोखिम को कम करने में मदद करती है।